बालाजी टेलीफिल्म के एप 'ALT बालाजी' के लॉन्च पर नजर आए इंडस्ट्री के तमाम सितारे
एक्ट्रेस निम्रत कौर
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appएक्टर राजकुमार राव
फिल्ममेकर हंसल मेहता
टीवी शोबिज की दुनिया में छाने के बाद अपनी प्रोडक्शन कंपनी बालाजी टेलीफिल्म्स की ज्वाइंट मैनेजिंग डायरेक्टर और क्रिएटिव डायरेक्टर एकता कपूर ने 'एएलटी बालाजी एप्लिकेशन' लांच कर डिजिटल दुनिया में कदम रख दिया है.
एकता कपूर, निम्रत कौर और नागेश कुकुनूर
तस्वीर में एकता कपूर और निम्रत कौर
उन्होंने कहा कि इस पर नागिन और सास-बहू से हटकर अलग कहानियां दिखाई जाएंगी और वह अपने शो की कहानी के जरिए अन्य एप्लिकेशन के साथ प्रतिस्पर्धा करेंगी.
एकता के मुताबिक, एक निर्माता के रूप में पिछले साल का अनुभव हमारे लिए अच्छा नहीं रहा, इसलिए हमने कुछ नया करने का फैसला किया और हम इस एप को लेकर आए हैं. मेरी वेब सीरीज 20 एपिसोड या इससे भी कम एपिसोड वाली होगी, जिसमें कुछ नया देखने को मिलेगा.
साक्षी तंवर और राम कपूर
नागेश कुकुनूर, साक्षी तंवर और राम कपूर
वहीं एएलटी डिजिटल मीडिया एंटरटेनमेंट के सीईओ नचिकेत पंतवैद्य ने कहा कि इस एप पर बंगाली, गुजराती और तमिल में भी शो का प्रसारण होगा.
एकता ने इस एप को लांच करने का कारण पूछने पर कहा, बालाजी को पारिवारिक शो और घरेलू शो को दिखाने के लिए जाना जाता है, जो हमेशा ठीक नहीं है. इसलिए लीक से हटकर नई कहानियों को पेश करने के लिए इसे लांच किया गया आज के दौर में लोग मोबाईल और लैपटॉप पर अपनी-अपनी पसंद के शो देखना पसंद करते हैं, इसी को ध्यान में रखकर इसे लांच किया गया है.
इस एप पर 'करले तू भी मोहब्बत', 'बॉयगिरी : मेन विल बी मेन', 'द टेस्ट केस', 'देव डीडी', और 'रोमिल एंड जुगल' आदि शो दिखाए जाएंगे.
इस मौके पर एकता के अलावा केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, अभिनेता राजकुमार राव, फिल्मकार हंसल मेहता और नागेश कुकुनूर, अभिनेत्री निम्रत कौर, छोटे पर्दे की लोकप्रिय जोड़ी साक्षी तंवर और राम कपूर जैसी बॉलीवुड हस्तियां मौजूद रहीं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -