पैसे कमाने के चक्कर में ये स्टार बनाने लगी थी अश्लील ऐप पर एकाउंट, जानें फिर क्या हुआ
ट्वी स्टार लॉरेन ने कहा कि मैं ऐसा सिर्फ अपने फैंस के लिए कर रही थी लेकिन मुझे बिल्कुल अंदाजा नहीं था कि मेरा एकाउंट पोर्न वेबसाइट पर बनेगा. इसलिए मैंने ये ख्याल छोड़ दिया है. फोटोः इंस्टाग्राम
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appउनका ये भी कहना है कि वो ऐसा कहकर किसी को जज नहीं कर रही हैं लेकिन मैं इस तरह का कोई काम नहीं करना चाहती. मुझे जब रियलाइज हुआ कि पोर्न सेलिब्रिटी ऐप में एकाउंट बनाने का क्या मतलब हैं तो मैंने वहां एकाउंट नहीं बनाया. फोटोः इंस्टाग्राम
बाद में महसूस होने के बाद लॉरेन ने इस आइडिया को रद्द कर दिया. लॉरेन का कहना है कि मैंने आज तक पोर्न फिल्म या कोई भी ऐसी एक्टिविटी नहीं की है जिससे मुझे शर्म महसूस हो. फोटोः इंस्टाग्राम
हालांकि अपने हालिया कॉलम में लॉरेन ने अब एकाउंट बनाने का विचार त्याग दिया है. लॉरेन का कहना है कि उन्हें बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था कि वो क्या करने जा रही थीं. फोटोः इंस्टाग्राम
फिलहाल लॉरेन फोटोशूट, सोशल मीडिया पर एड और अपनी तस्वीरें पोस्ट करके कमाई कर रही हैं. फोटोः इंस्टाग्राम
32 वर्षीय लॉरेन ऐसा अधिक पैसा कमाने के चक्कर में कर रही थीं. दरअसल, बिना पैसों के लॉरेन का बिजनेस ठप्प हो रहा है और वे इस ऐप पर आकर खूब पैसा कमाना जा रही थीं जिससे उनका बिजनेस सुचारू रूप से चल सके. फोटोः इंस्टाग्राम
कुछ समय पहले ही लॉरेन ने अपने फैंस से वादा किया था कि वे सेलिब्रिटी पोर्न एप पर एकाउंट क्रिएट करेंगी. फोटोः इंस्टाग्राम
टीवी स्टार लॉरेन गुडगर अक्सर अपनी हॉट तस्वीरों के कारण चर्चा में रहती हैं लेकिन इस बार उनकी चर्चा का कारण उनका कुछ ऐसा कारनामा है जिसे जान उनके फैंस भी हैरान हैं. फोटोः इंस्टाग्राम
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -