टीवी सीरियल की खलनायिकाओं से सीखें मेकअप और लुक के नए ट्रेंड्स
फैशन के मामले में आज की खलनायिकाएं किसी नायिका से कम नहीं है. तो आइए आपको बताते हैं उन खलनायिकाओं के मेकअप के नए ट्रेंड के बारे में जिससे मेकअप टिप्स सीख कर आप भी बन सकती हैं खूबसूरत और ग्लैमरस.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appलीना जुमानी- 'कुम कुम भाग्य' में प्रज्ञा और अभि को कभी एक नहीं होने देने वाली तनु एक खूबसूरत विलेन के रूप में फेमस हो चुकी हैं, मगर षडयंत्र रचने के बीच कभी भी स्टाईल से समझौता नहीं किया. स्ट्रेपलेस हो या ऑफ शोल्डर, वी नेक हो या बोटनेक, हॉट दिखने का यह अंदाज हमेशा से लोकप्रिय रहा, यह आपको अपने लुक में नयापन लाने के लिए काफी कुछ सिखा सकता है.(फोटो- इंस्टाग्राम)
काम्या पंजाबी- सीरियल 'दुलहन' में काम्या पंजाबी विलेन सिंदूरा के किरदार में थीं, वैसे तो खुद के भाई की जिंदगी को बर्बाद करने में सिंदूरा ने कोई कसर नहीं छोड़ी मगर बीच मांग के साथ माथे पर लम्बी बिंदी, का अलग स्टाईल महिलाओं को खूब भाया. अभी वो शक्ति सीरियल में काम कर ऱही हैं, वैसे तो प्रीतो एक टिपिकल पंजाबी सास है, जिसे अपनी किन्नर बहु पसंद नहीं, मगर पंजाबी स्टाईल में और क्या- क्या विकल्प हो सकते हैं, ये प्रीतो आपको सिखा सकती है.(फोटो- इंस्टाग्राम)
अनिता हंसनंदानी- स्टार प्लस के सफलतम टीवी शोज में से एक 'ये है मोहब्बतें' में एक तलाकशुदा और एक बच्ची की माँ के किरदार में नजर आई, वैसे तो इसने रमण और इशिता की जिंदगी को नरक बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी मगर इनकी ड्रेसिंग स्टाईल और मेकअप का कोई सानी नहीं, आम तौर पर कहते हैं कि साड़ी में कुछ खास स्टाईल नहीं हो सकता, मगर शगुन( अनीता) हमेशा साड़ी में नजर आई और साथ ही स्लीवलेस स्टाईल के अलग - अलग ब्लाउज से महिलाओंं को कई विकल्प दिए, हॉल्टर नेक के तीन अलग स्टाईल, ऑफ शोल्डर, वन शोल्डर, बस्टिअर आदि के सभी डिजाईन शगुन से सीख सकती हैं.(फोटो- इंस्टाग्राम)
आम्रपाली गुप्ता- भूरी आंखें और चिन पर काला तिल तो खूबसूरत होने की निशानी है मगर जरा ठहरिए, इस खूबसूरत चेहरे के पीछे का षडयंत्र, खुशियों से भरी दुनिया को तबाह कर देता है. सीरियल कबूल है में अपनी भूरी आंखों से कत्ल करने वाली ये विलेन, लीड रोल को टक्कर देती हैं, उनकी खलनायकी का जलवा अब सीरियल इश्कबाज में दिख रहा है. कामिनी रंधावा का यह किरदार और इनका गेटअप लोगों को खूब भा रहा है, गले में चोकर के अलग- अलग स्टाईल का कलेक्शन यहां से मिल सकता है. लाईट लिपस्टिक, मोटे आईलाइनर का अलग तरीका आप इनसे सीख सकते हैं. (फोटो- गूगल फ्री)
अदा खान- सीरियल 'नागिन' के पहले सीजन ने लोगों का खूब मनोरंजन किया और अब इसका दूसरा संस्करण भी लोगों के बीच धूम मचा रहा है. अदा खान शेषा के रुप में साजिशें रचती हैं, इनकी खूबसूरत अदा पर लोग यूं ही नहीं फिदा हैं, वैसे तो इनका लुक नागिन के कैरेक्टर के हिसाब से तय किया जाता है पर विंग्ड आईलाइनर, और डार्क चमकती लिपस्टिक ये नागिन आपको मेकअप के नए गुर सिखा सकती है.(फोटो- इंस्टाग्राम)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -