Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
भारतीय मूल के वराडकर होंगे आयरलैंड के पहले 'समलैंगिक' प्रधानमंत्री
भारतीय मूल के लियो वराडकर आयरलैंड के पहले समलैंगिक प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं. वे एंडा केनी की जगह लेंगे, जो 2011 से देश के प्रधानमंत्री हैं. वराडकर (38) को बीते शुक्रवार को फाइन गेल पार्टी का नेता चुना गया, यह देश की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appवराडकर ने महज 22 साल की उम्र में राजनीति में कदम रखा था और वह 27 साल की उम्र में सांसद चुने गए थे.
वराडकर ने अपने विजयी भाषण में कहा कि पार्टी का नेता चुने जाने पर वह सम्मानित महसूस कर रहे हैं. वराडकर का जन्म 18 जनवरी 1979 को हुआ था. उनके पिता आयरलैंड में जाकर बस गए थे, उनकी मां आयरिश हैं.
एक बयान में केनी ने अपने उत्तराधिकारी वराडकर को जीत की हार्दिक बधाई दी. केनी ने कहा, यह उनके लिए सम्मान की बात है और मुझे पता है कि वे देश के लोगों के जीवन में सुधार के लिए अपना जीवन समर्पित कर देंगे. उनके काम को मेरा सहयोग रहेगा.
इस दौरान वराडकर को कुल वोटों में से 60% वोट मिले, जबकि उनके विपक्षी सिमोन कॉवेने को महज 40% वोट मिले.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -