यमुना बायो डायवर्सिटी पार्क में आया तेंदुआ, जंग हुए खुश!
दिल्ली के बुराड़ी स्थित यमुना बायो डायवर्सिटी पार्क में आया तेंदुआ. यमुना किनारे विकसित इस पार्क में करीब 12 सालों से तेंदुए का इंतजार था. करोड़ो रूपये खर्च कर आने वाला तेंदुआ दिल्ली में फ्री में यमुना में से चलकर आया तो दिल्ली के LG साहब तक खुश है. यमुना बायो डायवर्सिटी पार्क के इंचार्ज और जीव वैज्ञानिको के अनुसार लोगो को डरने की जरूरत नही है. दिल्ली में पॉल्यूशन है और इस तरह तेंदुआ का आना खुशी की बात है. पिछले कई दिन से तेंदुए के निशान मिल रहे थे और यमुना बायो डायवर्सिटी पार्क के वैज्ञानिकों की टीम को जहां आभास था रात को वहां गये तो गाड़ी के सामने ही लाइट में तेंदुआ नजर आ गया और उसकी वीडियो इन वैज्ञानिकों ने बनाई.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appजब अफसरों ने पार्क की मिट्टी चेक की तो उन्हें पता चला कि यह किसी बड़ी बिल्ली के पैरों के निशान हैं. इसकी जानकारी तुरंत उपराज्यपाल नजीब जंग को दी गई कि पार्क में बड़ी बिल्ली नजर आई है. इस सूचना से जंग काफी खुश हुए और पार्क की तारीफ की कि वहां कोई खास जानवर नजर आया है. चूंकि यह पार्क डीडीए का है और जंग डीडीए के मुखिया हैं. इसलिए उन्हें सूचित करना आवश्यक था.
वैज्ञानिकों का कहना है यहां लोगो को बिलकुल डरने की जरूरत नही. इनका आना तो स्वागत योग्य है. जिनके खेत घर और पशु नजदीक है वे लोग तोड़ा डर रहे हैं क्योंकि पार्क की कोई चारदीवारी नही है. पर वैज्ञानिकों का कहना है पार्क में तेंदुए को नील गाय और खरगोश मिल रहे है इसलिए वह बाहर नही जाएगा. अब सालों की मेहनत के बाद तेंदुए के आने से दिल्ली के बायो डायवर्सिटी पार्क के लोगो में ख़ुशी की लहर है.
यह जंगल यमुना किनारे 200 वर्गमीटर में है. आपतको बता दें कि इस तेंदुए की उम्र करीब 3 साल है और उसका पेट लटक रहा है. इसका अर्थ यह है कि पार्क में उसे भरपूर भोजन मिल रहा है. पार्क में खरगोश, कुत्तों और नीलगायों के बच्चे बड़ी तादाद में है, इसलिए उसे भोजन मिलने में परेशानी नहीं हो रही है. आशंका है यह तेंदुआ हरियाणा स्थित यमुनानगर के कलेसर नैशनल पार्क से आया है. इस पार्क से यमुना गुजरती है और यह यमुना के किनारे दिल्ली के इस पार्क में आ गया है तेंदुआ पार्क में पिछले दो सप्ताह से घूम कर रहा है.
राजनिवास से अनुशंसा मिलने के बाद सोमवार रात पार्क के अफसरों ने लाइट लगे वाहनों से वहां छानबीन की तो उन्हें तेंदुआ नजर आया. पार्क के साइंटिस्ट इंचार्ज डॉ फैयाज खुदसर ने कहा, 'फिलहाल हम इस तेंदुए पर पूरी नजर रखे हुए हैं. यह जानवर दिन में यमुना किनारे बने झाड़ और सरकंडों के जंगल में आराम फरमा रहा है.
बुराड़ी में बने यमुना बायोडायवर्सिटी पार्क में तेंदुए के दिखने पर उपराज्यपाल नजीब जंग ने खुशी जाहिर की है. उनका कहना है कि यह बड़ी बात है कि कंक्रीट जंगल बन चुकी दिल्ली में इतना खास जानवर नजर आया है. फिलहाल यह तेंदुआ दिन में पार्क के झाड़ और सरकंडों में बने जंगल में आराम फरमा रहा है. पार्क का स्टाफ उस पर लगातार निगरानी रख रहा है. चार दिन पहले पार्क के एक कर्मचारी ने अफसरों को बताया था कि उसने धुंधलके में एक ऐसा जानवर देखा है, जिसकी पूंछ काफी लंबी है. अफसर समझ रहे थे कि शायद पार्क में जंगली भैंसा आ गया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -