LFW 2018: जब 'धड़क' के प्रोड्यूसर को 'दबंग गर्ल' संग रैंप पर देख बढ़ीं सबकी धड़कनें
आपको बता दें कि करण की अलगी फिल्म का नाम धड़क है जिसमें वे श्रीदेवी की बड़ी बेटी जाह्नवी कपूर और शाहिद कपूर के भाई ईशान खट्टर को लॉन्च कर रहे हैं. ये फिल्म धर्मा प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बन रही है. इसके मुखिया करण ही हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appतस्वीरों में नज़र आ रहे चेहरे किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं.
वही करण की को शो स्टॉपर सोनाक्षी ने फाल्गुनी और शेन पिकॉक के डिज़ाइन में रैंप पर वॉक किया.
इसी बीच करण और सोनाक्षी की ये तस्वीरें आई हैं जिनमें वे साथ रैंप वॉक करते दिखे.
रैंप वॉक के दौरान 44 साल के इस फिल्ममेकर ने जो लिबास पहन रखा था उसे डिज़ाइनर फाल्गुन शेन ने डिज़ाइन किया है.
बताते चलें कि कथित भेदभाव के आरोपों को लेकर करण साल 2017 में विवादों से घिरे रहे. उनपर ये आरोप बेहद सफल अभिनेत्री कंगना रनौत ने लगाए जिसमें उन्होंने कहा था कि करण सेलिब्रिटी किड्स को लॉन्च करने के अलावा बाहरी लोगों के साथ भेदभाव करते हैं.
वहीं जिसे सबसे ज़्यादा सराहा गया वो रही उनकी हेयरस्टाइल.
ब्लैक-सिल्वर जैकेटे में कहर ढहा रहे करण को देख वहां मौजूद लोगों ने जमकर आहें भरीं.
आपको बता दें कि फैशन जगत के सबसे बड़े मेले के तौर पर मशहूर लैक्मे फैशन वीक ज़ोरों शोरों से चल रहा है.
इन तस्वीरों में आप एक तरफ हिंदी सिनेमा के सितारों के बच्चों को लॉन्च करने के लिए मशहूर करण जौहर को देख सकते हैं, वहीं दूसरी ओर हिंदी सिनेमा में खुद की पहचान बरकरार कर चुकी सोनाक्षी सिन्हा नज़र आ रही हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -