कोरोना वायरस के संकट काल में New Normal में कैसी होगी आपकी जिंदगी, समझिए इन तस्वीरों में
पहले Work From Home लोगों के लिए एक सुविधा की तरह होता था. लेकिन अब यह एक जरूरत बन गया है. ऑफिस में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर लोगों को संक्रमण से बचाने के लिए लगभग हर ऑफिस अब Work From Home मोड में चल रहा है. Work From Home का कल्चर अब New Normal ही हो गया है. Twitter तक ने अपने कर्मचारियों को जीवन भर घर से काम करने का विकल्प दिया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकोरोना वायरस के संक्रमण के चलते लागू किया लॉक़डाउन अब अनलॉक में बदल दिया गया है. लोग अपने जरूरी कामों से बाहर जा सकते हैं. लेकिन अब कुछ भी वैसा नहीं होगा जैसा कोरोना के आने से पहले था. चाहें आप नौकरी की बात हो या फिर शादी की, ट्रैवल करना हो या फिर किसी से मिलना हो, लोगों के लिए सब कुछ बदल जाएगा. यहां जानिए कि कोरोना काल में कैसी होगी जिंदगी और क्या होगा New Normal (Illustration- Debanjan Raut)
मेट्रो का सफऱ भी पहले की तरह का नहीं रहेगा. पहले जहां राजीव चौक मेट्रो की भीड़ की जो तस्वीरें वायरल होती थीं वो बीते जमाने की बात हो जाएगी. New Normal में आपको मेट्रो स्टेशन में एंट्री से पहले अपना टेंपरेचर चेक कराना होगा. मेट्रो में भी एक सीट खाली छोड़कर बैठना होगा. बिना मास्क मेट्रो में एंट्री नहीं होगी.
ट्रेन में यात्रा करने के लिए आपको कड़ी सुरक्षा जाँच से गुजरना होगा. इसके लिए आप जब रेलवे स्टेशन में प्रवेश करेंगे तो आपको अपना तापमान चेक कराना होगा. पीपीई सूट पहने स्टाफ आपकी जाँच करेगा. इसके बाद आपके फ़ोन में आरोग्य सेतु एप भी देखा जाएगा. वहीं बिना मास्क के आप यात्रा नहीं कर सकेंगे. तो New Normal के दौरान आप कुछ ऐसे करेंगे रेलवे स्टेशन में प्रवेश
सब्जी मंडी और बाजारों में भी आपको गाइडलाइंस का ध्यान रखना होगा. आम तौर पर भीड़-भाड़ वाले बाजारों में अब सोशल डिस्टेंसिंग का पालन जरूरी होगा. दुकानदार हो या फिर ग्राहक सभी को मास्क पहनना होगा. हाथ सैनेटाइज करने होंगे. इसके अलावा अपनी बारी के इंतज़ार के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करती हुई लाइन में भी लगना होगा. अपना थैला भी लाना होगा जिससे कि आप कम से कम संपर्क में आएं. फिलहाल अनलॉक 1 के दौरान देश के अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग नियमों के साथ बाजार खोले गए हैं.
हैलो और हैंडशेक का जमाना अब जा चुका है. अब कोरोना के संकट और संक्रमण काल में लोग 'नमस्ते' करने लगे हैं. आप 'दो गज की दूरी' बनाकर किसी से भी नमस्ते कर सकते हैं. इससे न तो आप संक्रमित होंगे और नहीं आपको किसी भी प्रकार का कोई खतरा होगा. तो कह सकते हैं कि New Normal में अब नमस्ते के साथ उचित दूरी भी है जरूरी
ट्रेन यात्रा आपको निश्चित ही पसंद होगी. लेकिन अब आपका ट्रेन यात्रा का अनुभव भी बदल जाएगा. एक तो आपको ट्रेन यात्रा के लिए घर से घंटों पहले निकलना होगा. थर्मल स्कैनिंग, और जरूरी कार्रवाई के बाद ही आप ट्रेन में चढ़ पाएंगे. उसके बाद भी आपको लगातार अपने हाथ सैनेटाइज़ करने होंगे और सह-यात्रियों से उचित दूरी बनाकर अपनी यात्रा करनी होगी. मास्क आपको यात्रा के दौरान भी नहीं भूलना है.
शादियों में जहां पहले लोगों की भीड़ जुटा करती थी. लोग जमकर मस्ती करते थे. शादी में पंडित जी वर-वधु को वचन दिलाते थे. वचन अब भी दिलाए जाएंगे. पर कुछ नए वचन भी उनमें शामिल हो जाएंगे. मंगलसूत्र से पहले शादियों में मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग और सैनेटाइज़ेशन करते रहने को भी कहा जाएगा. कुछ ऐसी होंगी New Normal में शादियां (Illustration- Debanjan Raut)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -