अकेले रहने वाले स्टूडेंट्स के लिए 4 स्मार्ट कुकिंग हैक्स, जिससे लाइफ हो जाएगी आसान
कॉलेज या नौकरी की वजह से कोई कभी न कभी जरूर रहा होगा. ऐसे में खाना बनाना और उसे मैनेज करना एक चुनौती भरा काम हो जाता है. लेकिन कुछ छोटे-छोटे टिप्स और हैक्स से हम इसे आसान बना सकते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअकेले रहने वाले लोगों के लिए सब्जियों को ताजा रखना एक चुनौती हो सकती है. ऐसे में उन्हें ऐसी सब्जियां खरीदनी चाहिए जो अधिक समय तक ताजा रहे. आलू, प्याज, गाजर और टमाटर आदि. ताकि बार- बार सब्जियां खरीदने में समय बर्बाद न हो.
अकेले रहने वाले लोगों के लिए स्लो कुकर का इस्तेमाल बहुत फायदेमंद साबित हो सकता है. स्लो कुकर में सब्जियों और मसालों को धीमी आंच पर कुक किया जाता है जिससे उनका स्वाद और पोषक तत्व बरकरार रहते हैं. इसमें सब्जियां और मसालें डाल दें.खुद से पकता रहेगा.इसमें एक बार में अधिक मात्रा में खाना बनाया जा सकता है जिसे बाद में रिफ्रिजरेट या फ्रीज किया जा सकता है.यह तकनीक समय और मेहनत दोनों की बचत करती है. इसलिए अकेले रहने वाले लोगों को इसका इस्तेमाल करना चाहिए.
राइस कुकर एक बहुत ही उपयोगी और सुविधाजनक उपकरण है जिसका उपयोग करके हम समय की बचत कर सकते हैं. राइस कुकर में हमें चावल डालना होता है और बटन दबाना होता है - बस! फिर वो अपने आप ही चावल पका देता है. हमें चावल पकाने के लिए गैस पर खड़े रहकर लगातार चावल की निगरानी रखने की जरूरत नहीं होती.
राइस कुकर में पानी उबालने के बाद उसमें अंडे, पस्ता और वेजीटेबल्स स्टीम कर सकते है. जिससे आपका समय बच सकता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -