Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Kitchen Tips: इन सस्ती और स्टाइलिश चीजों से मिनटों में होगा किचन का मेकओवर
जब भी घर के मेकओवर करने की बात आती है, तो सबसे पहले लोग किचन पर फोकस करते हैं. क्योंकि किचन घर का एक ऐसा कोना होता है जहां पर पूरे घर का खाना बनता है. ऐसे में उसके रख-रखाव पर विशेष ध्यान देना पड़ता है. ये 5 ऐसी सस्ती चीजें हैं जो रसोई को सुंदर और आकर्षक बना सकती हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appआप किचन की वॉल बदलने के लिए मार्केट से कलरफुल वॉल पेपर खरीद सकती हैं. इससे किचन का लुक बिल्कुल चेंज हो जाएगा. वहीं, आप प्लास्टिक रैक बदलकर भी इसका लुक चेंज कर सकती हैं.
वहीं, कुकिंग के दौरान सामान बहुत ज्यादा फैल जाता है जिसके लिए मार्केट से ऑर्गेनाइजर खरीद सकती हैं. यह भी आपके किचन को एक अच्छा लुक देगा.
आप किचन को प्रॉपर लुक देने के लिए शेल्फ या रैक खरीद सकती हैं. मार्केट से आप 2 लेयर वाली किचन डोर शेल्फ भी खरीद सकती हैं. इससे आपके किचन में चार चांद लग जाएगा.
आप किचन को अच्छे से ऑर्गेनाइज करने के लिए दीवारों पर हुक लगाएं. जिसमें बर्तन, क्लीनिंग ब्रश और स्क्रब टांग सकती हैं.
इसके अलावा, किचन की खुली चीजों को ढककर रखने के लिए आप ढक्कन वाली बास्केट भी खरीद सकती हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -