वार्डरोब ऑर्गेनाइज करने के पांच आसान टिप्स ताकि कपड़े खोजने में ना हो परेशानी
कपड़ों को श्रेणीबद्ध रखें :अपने कपड़ों को अलग-अलग तरह से सजाएं जैसे टी-शर्ट, जींस, शर्ट्स और स्कर्ट्स अलग-अलग रखें. इससे जब भी आपको कुछ पहनना हो, आप आसानी से उसे ढूंढ पाएंगे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appरंगों के हिसाब से : शब्दों को चुनें जब आप कपड़े अलग-अलग तरह के रख लें, फिर उन्हें रंगों के हिसाब से सजाएं. जैसे सभी लाल कपड़े एक साथ और सफेद अलग. इससे जब भी आपको किसी खास रंग की शर्ट या पैंट चाहिए होगी, आप तुरंत उसे पा लेंगे.
हैंगर्स का उपयोग करें : शर्ट्स, जैकेट्स और ड्रेसेस जैसे कपड़ों को हैंगर्स पर लटकाएं. इससे कपड़ों में सिलवट नहीं लगेगा और आप उन्हें आसानी से ढूंढ सकते हैं.इसके अलावा, हैंगर पर कपड़े रखने से आलमारी में भी जगह बचती है.
दराज और आलमारियों का सही उपयोग : छोटे कपड़े जैसे कि अंडरगारमेंट्स, मोजे, और बेल्ट्स को दराज में रखें. आप दराज के अंदर विभाजक का उपयोग कर सकते हैं ताकि चीजें और भी व्यवस्थित रहें.
सीजनल कपड़ों को अलग रखें : जो कपड़े अभी मौसम के हिसाब से नहीं पहने जा रहे, उन्हें दूसरी जगह रख दें. जो अभी नहीं पहनना है उन्हें दूसरी जगह रखें. इससे आपके वार्डरोब में ज्यादा जगह बचेगी और रोज के पहनने वाले कपड़े आसानी से मिल जाएंगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -