बर्तन धुलने वाले साबुन से भूल कर भी ना धुलें ये चीजें...हो सकता है भारी नुकसान
अगर आप अपनी गाड़ी को धोने के लिए किचन में इस्तेमाल होने वाला साबुन या लिक्विड इस्तेमाल करते हैं तो आपके गाड़ी का पेंट खराब हो सकता है. ऐसा करने पर डिश वॉशिंग सोप में मौजूद केमिकल्स आपकी कार के रंग को हल्का कर सकते हैं. इसलिए आपको गाड़ी धुलने के लिए केवल केमिकल फ्री हेयर शैंपू या गाड़ी धोने वाले लिक्विड का इस्तेमाल करना चाहिए.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअगर आप फर्श को साफ करने में बर्तन धोने वाले साबुन या लिक्विड का इस्तेमाल करते हैं, तो इसका खामियाजा आपको भुगतना पड़ सकता है. आपका फर्श खराब हो सकता है. खास तौर से अगर आपके घर में वुडेन फ्लोरिंग है तो आपको भूल कर भी बर्तन धुलने वाले डिटर्जेंट का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए.
घर के किचन में इस्तेमाल किए जाने वाले कुछ बर्तन ऐसे होते हैं जिसे आप बर्तन धोने वाले साबुन से साफ करते हैं, तो इससे आपके बर्तनों पर सीधा असर पड़ता है और वह खराब भी हो सकते हैं. कास्ट आयरन से बने बर्तन, जिसे हमलोग नॉन स्टिक बर्तन के नाम से जानते हैं, उसे साधारण बर्तन धुलने वाले साबुन से नहीं धोना चाहिए. इस तरह के बर्तनों को केवल पानी में नमक डालकर साफ करने की हिदायत दी जाती है.
आपकी त्वचा ही एकमात्र ऐसी चीज नहीं है जो इसके नेचुरल ऑयल के छिन जाने से खराब हो सकती है. बर्तन धुलने वाले साबुन से अगर आप चमड़े के सामान को धुलते हैं तो वह उसके नेचुरल चिकनाहट को हटा देता है. इसलिए भूल कर भी आपको चमड़े के जूते, पर्स, फर्नीचर, और कार की सीटों को बर्तन धुलने वाले साबुन से नहीं धुलना चाहिए.
घर में कपड़े धोने के लिए हमेशा कपड़े धोने वाले सर्फ या लिक्विड का इस्तेमाल करें, अगर आप बर्तन धोने वाले साबुन या लिक्विड से कपड़े धुलते हैं तो आपके कपड़े का रंग उड़ सकता है और उससे कपड़े के खराब होने की संभावना अधिक बढ़ जाती है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -