Anushka Sharma ने हमें दिखाया साड़ियों के लिए अपना प्यार, हर रंग की साड़ी में एक्ट्रेस ने दिखाया अपना दिलकश अंदाज
ब्लैक साड़ी सदाबहार होती है. देसी रूट पर आगे बढ़ते हुए, बैंड बाजा बारात अभिनेत्री अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने सोने की ज़री वाले काम के साथ एक काली साड़ी चुनी, जिसे एक मैचिंग स्लीवलेस ब्लाउज़ के साथ पेयर किया गया था. स्लीक लो बन और गजरे के साथ एक्ट्रेस ने लुक को परफेक्ट ट्रडिशनल टच दिया. साथ ही सोने के झुमके ने उनका लुक पूरा किया था.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअगर आप भी लुक को सिंपल मगर क्लासी रखना चाहती हैं तो अनुष्का (Anushka Sharma) का ये लुक देखें. उन्होंने एक लैवेंडर कलर की साड़ी चुनी जिसके केवल बॉर्डर पर कशीदाकारी का काम किया हुआ था. अनुष्का ने इसे चमचमाते ब्लाउज के साथ पहना. पर्ल इयररिंग्स ने उनके लुक में चार चांद लगा दिए थे.
दिल धड़कने दो अभिनेत्री को निश्चित रूप से दो चीजें पसंद हैं: सब्यसाची साड़ी और रंग हरा. यहां एक रिसेप्शन के लिए उन्होंने ग्रीन साड़ी पहनी थी. हरे रंग की सीक्वेंस साड़ी को एक्ट्रेस ने साटन सिल्क स्लीवलेस ब्लाउज, चंकी चोकर और मैचिंग इयररिंग्स के साथ स्टाइल किया था.
अनुष्का (Anushka Sharma) ने इस रेड सब्यसाची साड़ी को पहना था जिसमें वो बेहद हसीन लग रही थी. वो यहां अपने पति विराट कोहली के साथ कैमरे को पोज दे रही थीं. दोनों की जोड़ी परफेक्ट लग रही थी.
गर्मियों के दिनों में फ्लोरल प्रिंट आंखों को सुकून देता है. अनुष्का (Anushka Sharma) ने भी यहां एक लाइट ग्रीन फ्लोरल प्रिंट वाली डिजाइनर साड़ी पहनी हुई थी. उन्होंने इसे अपनी एक्सेसरी के रूप में स्लीवलेस ब्लाउज़ और चांदबली इयररिंग्स के साथ पेयर किया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -