जब Janhvi Kapoor ने Red Colour ड्रेस में बरपाया कहर, देखें खूबसूरत Photos
जान्हवी कपूर ने एक डबल-ब्रेस्टेड ब्लेज़र ड्रेस को टाई-अप स्टिलेटोस के साथ स्टाइल किया था. इस आउटफिट में एक्ट्रेस परफेक्ट बॉस लुक दे रही थीं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appएक परफेक्ट देसी गर्ल लुक के लिए जान्हवी की तरह रेड साड़ी का चुनाव करें. मनीष मल्होत्रा की शिफॉन साड़ी जिसमें सेक्विन बॉर्डर था उसने इस सिंपल साड़ी को क्लासी बना दिया. एक्ट्रेस ने इसे स्लीवलेस ब्लाउज के साथ पेयर किया था.
जान्हवी कपूर इस रेड मैक्सी स्ट्रैपलेस गाउन में बेहद खूबसूरत लग रही थीं. बस्टियर और थाई-हाई स्लिट ने इस ड्रेस को और बोल्ड लुक दिया. लुक को पूरा करने के लिए उन्होंने इसे पिंक स्ट्रैपी हील्स के साथ पहना था.
जान्हवी का ये लुक काफी बोल्ड और स्टनिंग है. उनकी इस ड्रेस में नॉटेड क्रिस-क्रॉस डिटेल्स और एक फ्लोई ड्रेप है. उन्होंने एंकल स्ट्रैप हील्स के साथ लुक को किलर बनाया.
जान्हवी ने एक रेड गाउन पहनकर लाइमलाइट लूटी. ये स्ट्रैपलेस, मिरर एम्ब्रायडरी ब्रासो पीस एक परफेक्ट वेडिंग गाउन है जो हर लड़की की अलमारी में होना चाहिए.
जान्हवी कपूर ने एक रेड सीक्विन्ड वन-शोल्डर ड्रेस पहनी थी जिसमें साइड स्लैश और कटआउट था. ये ड्रेस एक्ट्रेस के टोन्ड फिगर को अच्छी तरह से फ्लॉन्ट कर रही थी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -