हाय गर्मीः Nora Fatehi ने इन बॉडीकॉन ड्रेसेज को पहनकर लगाई फैंस के दिलों में आग
सफेद रंग में नोरा हमेशा ही एक फ्लोटिंग परी की तरह दिखती हैं. ये सफेद बॉडीकॉन बैंडेज फ्रिंजेड ड्रेस उनपर ऐसे फिट हो रही है जैसे इसे सिर्फ नोरा के लिए ही बनाया गया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appऑरेंज इस सीजन में काफी ट्रेंडिंग कलर साबित हुआ है और हमारी डांसिंग क्वीन नोरा फतेही को भी इस कलर से प्यार है. नोरा की एलेक्स पेरी द्वारा ऑरेंज बॉडीकॉन ड्रेस उनकी खूबसूरती को और निखार रही है.
नोरा फतेही को चमकना काफी पसंद है. वो हाल ही में एक शिमरी ड्रेस में नज़र आईं थीं. फिगर-हगिंग गाउन में बोट नेक के साथ नोरा का खुस्न देखने लायक है. स्किन टच फुल-स्लीव्स ने नोरा के लुक में गजब का इजाफा किया. इस ड्रेस के साथ नोरा ने डायमंड झुमके पहने थे.
नोरा फतेही के फैशन सेंस के करोड़ों फैन हैं. वहीं, रेड कार्पेट पर चलने के लिए नोरा ने एक लाल बॉडीकॉन गाउन का चुनाव किया. इस शिमरी बॉडीकॉन ऑउटफिट में नोरा फतेही के कर्व्स और उभर रहे हैं. इस ड्रेस के साथ नोरा ने छोटे स्टड ईयररिंग्स पहने हैं.
गर्मी के मौसम में आग लगाने वाली नोरा फतेही के कर्व्स को बॉडी-हगिंग गाउन पूरी तरह कॉम्प्लिमेन्ट करते हैं. इस फुल स्लीव्स गाउन को नोरा ने स्टेटमेंट रिंग्स और स्टड्स के साथ टीमअप किया था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -