Olive Oil से बनाएं ये 5 Skin Pack, 10 साल कम हो जाएगी उम्र!
ऑलिव ऑयल (Olive Oil) या जैतून के तेल के बारे में तो आप सभी जानते होंगे? खाने में इस्तेमाल होने वाला ऑलिव ऑयल सिर्फ खाने के ही नहीं बल्कि चेहरे पर लगाने के भी काम आता है. सेहत के साथ-साथ ये स्किन के लिए भी काफी लाभकारी है. जैतून का तेल या कैस्टर ऑयल नेचुरल तरीके से स्किन को चमकदार बनाता है. स्किन को हाइड्रेट करके उसमें कसाव पैदा करता है. इससे स्किन जवां दिखने लगती है और दमकने लगती है. इसमें पाए जाने वाले एंटीऑक्सीडेंट स्किन को फ्री रैडिकल्स से बचाने में मदद करते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appएक्सपर्ट्स का मानना है कि स्किन पर इस्तेमाल करने के लिए एक्सट्रा वर्जिन ऑलिव ऑयल का इस्तेमाल करना चाहिए. स्टेंडर्ड वर्जिन ऑलिव ऑयल बनाने की प्रक्रिया में उसके विटामिन्स और मिनरल्स जल जाते हैं, और इनमें कैमिकल्स का इस्तेमाल किया जाता है. ये आपकी स्किन को नुकसान पहुंचा सकता है.
स्किन के लिए हमेशा एक्सट्रा वर्जिन ऑलिव ऑयल का ही इस्तेमाल करें. ये भले ही बाजार में मिलने वाले नॉर्मल जैतून के तेल से महंगा आएगा, लेकिन आपकी स्किन इसके इस्तेमाल से खिल उठेगी.
स्किन के लिए हमेशा एक्सट्रा वर्जिन ऑलिव ऑयल का ही इस्तेमाल करें. ये भले ही बाजार में मिलने वाले नॉर्मल जैतून के तेल से महंगा आएगा, लेकिन आपकी स्किन इसके इस्तेमाल से खिल उठेगी.
ऑलिव ऑयर और खीरा- इस फेस पैक को भी सभी स्किन के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं. ये पैक बनाने के लिए आधा खीरा लें और उसे मिक्सी में ग्राइंड कर लें. अब इसमें 1 बड़ा चम्मच जैतून का तेल और मिल्क डालकर पेस्ट बना लें. चेहरे को साफ करें और खीरे से बना ये पैक चेहरे पर लगा लें. 20 मिनट तक चेहरे पर लगे रहने दें और फिर ठंडे पानी से साफ कर लें. खीरा आपकी स्किन को ठंडक पहुंचाएगा और त्वचा को निखारने में मदद करेगा. वहीं पैक में मौजूद जैतून का तेल एंटीऑक्सिडेंट से भरपूर होता है, जो कि झाइयों को कम करेगा. पैक के नतीजे देखने के लिए इसे हफ्ते में एक बार इस्तेमाल करें.
शहद में मिलाएं जैतून का तेल- सभी प्रकार की स्किन के लिए कारगार ये फेस पैक बनाने के लिए 1 अंडे का यॉल्क, 1 बड़ा चम्मच जैतून का तेल और 1 बड़ा चम्मच शहद लें. अपने पूरे चेहरे और गर्दन पर लगाएं. 20 मिनट तक सूखने का इंतजार करें. हल्के गुनगुने पानी से चेहरा धो लें. शहद आपके चेहरे को नेचुरल शाइन देगा, वहीं जैतून का तेल स्किन को मॉश्चराइज करेगा. अंडा स्किन को टाइटकरने के लिए इस्तेमाल किया गया है.
जैतून का तेल और दही- यह फेस पैक हर प्रकार की स्किन के लिए बेस्ट है. इसे बनाने के लिए एक बड़ा चम्मच जैतून का तेल और दो बड़े चम्मच दही लें. अब इसे अच्छे से मिक्स करते हुए फाइन पेस्ट बना लें. इसे चेहरे पर लगाकर हल्के हाथ से 2 मिनट तक मसाज करें. ठंडे पानी से चेहरे को धो लें. इसे हफ्ते में 1-2 बात तक इस्तेमाल कर सकते हैं. जैतून के तेल और दही से बना पैक चेहरे पर दिखने वाली झाइयों को भगाने में कारगर है.
ऑलिव ऑयल और ओट्स- 1 बड़ा चम्मच जैतून का तेल, 1 बड़ा चम्मच दूध और 1 बड़ा चम्मच ओट्स लें. इसमें एक चुटकी रॉक सॉल्ट (rock salt) डालें और स्मूथ पेस्ट बना लें. 2-5 मिनट तक हाथ को गोल घूमाते हुए चेहरे पर मसाज करें और फिर 20 मिनट कर पैक को सूखने के लिए छोड़ दें. ठंडे पानी से साफ करें. ओट्स आपकी स्किन के लिए स्क्रब का काम करेगा. ऑलिव ऑयल चेहरे पर आने वाले तेल को रोकने में भी मदद करता है साथ ही दानों से भी बचाता है. ये पैक ऑयली स्किन वालों के लिए बेस्ट है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -