Pocket Saree: अब पैसे, मोबाइल या चाबी कैरी करने के लिए नहीं होगी पर्स की जरूरत, इसके लिए ये स्टाइलिश पॉकेट वाली साड़ी हैं न
अगर आप साड़ी में जींस स्टाइल की पॉकेट डलवाना चाहते हैं तो कमर के पास आप इस तरह से लेफ्ट हैंड पर एक पॉकेट बनवा सकते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस तरह की लटकन वाली पॉकेट भी आपकी सिंपल सी साड़ी में एक बहुत ही हटके और स्टाइलिश लुक देगी.इसके साथ आप शर्ट स्टाइल ब्लाउज कैरी करके फ्री हैंड सीधे पल्ले की साड़ी कैरी कर सकते हैं.
अगर आप कंट्रास्ट कलर में साड़ी पर पॉकेट लगवाना चाहते हैं, तो इस तरीके से ब्लू कलर की साड़ी पर कुछ मल्टी कलर का कपड़ा लेकर पॉकेट बनवा सकते हैं.
आजकल पॉकेट साड़ियों का चलन बहुत ज्यादा इन में है. यह ना सिर्फ आपको स्टाइलिश लुक देती हैं, बल्कि यह पॉकेट काफी यूजफुल भी होती है. जिसमें आप मोबइल से लेकर पैसे और अपनी जरूरत की चीजें रख सकते हैं.
वाइट कलर की साड़ी पर इस तरह के ब्लैक प्रिंटेड कपड़े की पॉकेट लगवा कर आप अपनी व्हाइट साड़ी को एकदम स्टाइलिश लुक दे सकते हैं.
इस तरह की कॉटन की साड़ी पर भी पल्लू से मैच करती हुई पॉकेट काफी स्टाइलिश लुक देती है. इसके साथ आप सीधे पल्ले की साड़ी कैरी करें और कानों में मैचिंग झुमके पहनकर अपने लुक को पूरा करें.
पॉकेट साड़ी डिजाइन बनवाने के लिए आप प्लेट्स के लेफ्ट साइड किसी भी साड़ी में सेम या डिफरेंट कलर की जेब लगवा सकते हैं. आप चाहे तो ब्लाउज का कपड़ा लेकर इस तरह की पॉकेट लगवा सकते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -