एक्सप्लोरर
Beauty Tips: महंगे- महंगे कॉस्मेटिक नहीं, शाहिद कपूर की बीवी की खूबसूरती का राज हैं ये 8 होममेड नुस्खे
मीरा राजपूत अपनी खूबसूरत अदाओं से लाखों दिलों पर राज करती हैं और उनके ब्यूटी सीक्रेट के बारे में हर कोई जानना चाहता है.ऐसे में आपको बताते हैं मीरा राजपूत के देसी ब्यूटी हैक्स जो आप ट्राई कर सकते हैं.
![मीरा राजपूत अपनी खूबसूरत अदाओं से लाखों दिलों पर राज करती हैं और उनके ब्यूटी सीक्रेट के बारे में हर कोई जानना चाहता है.ऐसे में आपको बताते हैं मीरा राजपूत के देसी ब्यूटी हैक्स जो आप ट्राई कर सकते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/13/392d440fd5d5a59e3e6f7dbd8587af581678647141216506_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मीरा राजपूत ब्यूटी हैक्स
1/8
![शहद और हल्दी फेस पैक : एक चम्मच शहद में एक चुटकी हल्दी मिलाकर मीरा इस फेस पैक को अपने चेहरे पर हफ्ते में दो से तीन बार लगाती हैं. इससे उन्हें इंस्टेंट ग्लो मिलता है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/13/fa3de868b57cd5a64be37231bbe13e9c87091.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
शहद और हल्दी फेस पैक : एक चम्मच शहद में एक चुटकी हल्दी मिलाकर मीरा इस फेस पैक को अपने चेहरे पर हफ्ते में दो से तीन बार लगाती हैं. इससे उन्हें इंस्टेंट ग्लो मिलता है.
2/8
![हेयर ऑयल: मीरा राजपूत अपनी स्किन के साथ अपने बालों का भी बहुत ख्याल रखती हैं. वह खुद घर में हेयर ऑयल बनाती हैं. जिसमें नारियल तेल, मेथी दाना, करी पत्ता, आंवला पाउडर,ब्राह्मी और नीम पाउडर के साथ ही गुड़हल के फूल की पकाकर इसका तेल बनाती हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/13/e2d56df6a21e7e547d30a70c57f347dffcf01.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
हेयर ऑयल: मीरा राजपूत अपनी स्किन के साथ अपने बालों का भी बहुत ख्याल रखती हैं. वह खुद घर में हेयर ऑयल बनाती हैं. जिसमें नारियल तेल, मेथी दाना, करी पत्ता, आंवला पाउडर,ब्राह्मी और नीम पाउडर के साथ ही गुड़हल के फूल की पकाकर इसका तेल बनाती हैं.
3/8
![दही बेसन फेस पैक: ग्लोइंग और टाइट स्किन पाने के लिए मीरा राजपूत हफ्ते में एक दिन दही और बेसन का फेस पैक जरूर लगाती हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/13/f94a2ede7e78365d70c262d11715bb75a28a0.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
दही बेसन फेस पैक: ग्लोइंग और टाइट स्किन पाने के लिए मीरा राजपूत हफ्ते में एक दिन दही और बेसन का फेस पैक जरूर लगाती हैं.
4/8
![नींबू : अपनी स्किन को जवां और निखरी हुई बनाये रखने के लिए मीरा राजपूत अपने चेहरे पर नींबू से भी मसाज करती हैं. इसके लिए वह आधे नींबू को काटकर इसे हल्के हाथों से अपने चेहरे पर रब करती हैं. यह स्किन को एक्सफोलिएट करने के साथ ही चेहरे की रंगत भी बढ़ाता है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/13/01059577e265235a790c58945cf0f5dba1549.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
नींबू : अपनी स्किन को जवां और निखरी हुई बनाये रखने के लिए मीरा राजपूत अपने चेहरे पर नींबू से भी मसाज करती हैं. इसके लिए वह आधे नींबू को काटकर इसे हल्के हाथों से अपने चेहरे पर रब करती हैं. यह स्किन को एक्सफोलिएट करने के साथ ही चेहरे की रंगत भी बढ़ाता है.
5/8
![मुल्तानी मिट्टी: मुल्तानी मिट्टी के फायदे से तो हम सभी वाकिफ हैं. मीरा राजपूत की ब्यूटी का राज भी इस मुल्तानी मिट्टी में छिपा है. वो अपने चेहरे पर ऑयल कंट्रोल करने के लिए वह हफ्ते में एक बार मुल्तानी मिट्टी लगाती हैं. जिसमें वह मैश किया हुआ पपीता और कच्चा दूध मिलाकर एक पेस्ट बनाकर चेहरे और गर्दन पर अप्लाई करती हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/13/23c53992f3b9ae9f4192d257c40e05250079e.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मुल्तानी मिट्टी: मुल्तानी मिट्टी के फायदे से तो हम सभी वाकिफ हैं. मीरा राजपूत की ब्यूटी का राज भी इस मुल्तानी मिट्टी में छिपा है. वो अपने चेहरे पर ऑयल कंट्रोल करने के लिए वह हफ्ते में एक बार मुल्तानी मिट्टी लगाती हैं. जिसमें वह मैश किया हुआ पपीता और कच्चा दूध मिलाकर एक पेस्ट बनाकर चेहरे और गर्दन पर अप्लाई करती हैं.
6/8
![तुलसी का पानी: तुलसी या basil के पत्तों को पानी में डालकर इसे चेहरे पर अप्लाई करने से पिंपल्स और एक्ने नहीं होते है. मीरा राजपूत अपनी स्किन केयर रूटीन में इसे भी शामिल करती हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/13/43afa089bc6ed623b95fb5b28445a2fe6b162.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
तुलसी का पानी: तुलसी या basil के पत्तों को पानी में डालकर इसे चेहरे पर अप्लाई करने से पिंपल्स और एक्ने नहीं होते है. मीरा राजपूत अपनी स्किन केयर रूटीन में इसे भी शामिल करती हैं.
7/8
![कच्चा दूध: मीरा राजपूत अपनी स्किन पर कच्चा दूध टोनर के रूप में लगाती हैं. इसके लिए वह कॉटन बॉल को कच्चे दूध में डूबोती है और इसे अपने पूरे चेहरे पर लगाती हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/13/af81bed699729e18a8eb9ea03ec2164cdfd84.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
कच्चा दूध: मीरा राजपूत अपनी स्किन पर कच्चा दूध टोनर के रूप में लगाती हैं. इसके लिए वह कॉटन बॉल को कच्चे दूध में डूबोती है और इसे अपने पूरे चेहरे पर लगाती हैं.
8/8
![ऑरेंज पील पैक : स्किन को हाइड्रेट रखने के लिए मीरा राजपूत ऑरेंज पील पैक भी अपनी स्किन पर लगाती हैं, जो उनकी रंगत को निखारने का काम करता है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/13/975d4e225847f504e2a92aacb397f4928b5b2.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
ऑरेंज पील पैक : स्किन को हाइड्रेट रखने के लिए मीरा राजपूत ऑरेंज पील पैक भी अपनी स्किन पर लगाती हैं, जो उनकी रंगत को निखारने का काम करता है.
Published at : 13 Mar 2023 07:59 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
आईपीएल
महाराष्ट्र
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)