Hina Khan का हर रूप है कमाल, Indian और Western दोनों ही Style में लूट लेती हैं महफिल
शिल्वर मटेलिक आउटफिट में हिना ने हर किसी का ध्यान अपनी तरफ खींचा. कर्ली हेयर, सिल्वर पंप स्टाइल हील्स और परफेक्ट मेकअप के साथ उन्होंने अपना लुक कम्पलीट किया था.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appयहां एक चमचमाती साड़ी पहन कर हिना खान ने महफिल लूटी. ग्लोसी मेकअप, खुले बाल और चोकर नेकपीस ने एक्ट्रेस के लुक में चार चांद लगा दिए थे.
अगर आप भी किसी महंदी या संगीत में जाने की प्लानिंग कर रही हैं तो हिना का ये लुक कैरी कर सकती हैं. इस ब्लैक कढ़ाई वाले सूट में हिना हमेशा की तरह हसीन लग रही थीं.
अगर आप भी हिना की तरह बीच लवर हैं तो उनके इस लुक को कैरी करें. उन्होंने थाई हाई स्लिट ऑफ व्हाइट स्कर्ट के साथ मैचिंग क्रोशिया क्रॉप टॉप और हैट को स्टाइल किया था.
इस ग्रीन कलर के सॉटन पैंटसूट सेट में हिना खान काफी स्टनिंग लग रही थीं जिसे उन्होंने मैचिंग श्रर्ग के साथ लेयर किया था. मैसी पोनीटेल और ब्लैक हील्स के साथ एक्ट्रेस ने अपना लुक पूरा किया था.
रेड कलर के इस कटआउट जंपसूट में हिना खान ने वाकई में हमें इम्प्रेस किया. कजरारी आंखें और न्यूड मेकअप के साथ एक्ट्रेस ने लुक को रॉक किया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -