किसी से छिपा नहीं है ड्रेसेस के लिए Kiara Advani का प्यार, देखें उनके Best 5 Summer Outfits
इस खूबसूरत ऑफ शोल्डर ड्रेस में कियारा एक पेंटिंग की तरह दिख रही हैं. भले ही ये फोटो इटली में ली गई हो, लेकिन हमारी नजर कियारा की फ्लोरल प्रिंटेड मिनी ड्रेस पर है. उन्होंने एक फैनी पाउच बैग, एक फैंसी बेल्ट और कैट-आई फ्रेम के साथ अपने लुक को एक्सेसराइज किया है. उनकी इस फोटो की खूब तारीफ हो रही है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस पिंक ड्रेस में कियारा बेहद सुंदर दिखाई दे रही हैं. वन-शोल्डर मिनी ड्रेस में कियारा कुछ अलग ही दिख रही हैं. कर्ल किए हुए साइड-पोर्टेड बालों में कियारा एक दिवा की तरह दिख रही हैं. कॉकटेल पार्टी या डिनर डेट के लिए ये ड्रेस आपको भी ग्लैमर्स लुक दे सकती है.
ऐसा लगता है कि कियारा आडवाणी को ऑफ शोल्डर ड्रेसेस बहुत पसंद है. उर्वशी जोनेजा द्वारा डिजाइन की गई कई सारे रंगीन फूलों के प्रिंट के साथ एक काले रंग की मिडी-ड्रेस में कियारा आडवाणी खूबसूरत दिख रही हैं. उन्होंने अपने इस लुक में स्ट्रेट हेयर जरूर किए हैं लेकिन वो बिना मेकअप के दिख रही हैं.
मनीष मल्होत्रा की इस स्ट्रैपलेस ड्रेस में कियारा बेहद खूबसूरत लग रही हैं. ग्रे के ऊपर लाल, हरे और सफेद रंग की भारी कढ़ाई का काम इसे एक अलग ही चार्म देता है.
क्लासिक गर्मियों की ड्रेस, कियारा की इस ड्रेस को यही नाम दिया जा सकता है. कियारा की ये सिंपल ड्रेस किसी का भी ध्यान खींचने के लिए काफी है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -