एक्सप्लोरर
Nora Fatehi की इन पांच तस्वीरों ने किया साबित, कभी गलत नहीं जाता White क्रॉप टॉप और Blue Jeans का कॉम्बिनेशन

नोरा फतेही (फाइल फोटो)
1/5

नोरा फतेही का ये लेयर्ड रफल क्रॉप्ड कोल्ड शोल्डर टॉप, जिसे उन्होंने ब्लू मिड-राइज जींस के साथ स्टाइल किया था. नोरा ने अपने इस आउटफिट को पंप्स और हुप्स के साथ स्टाइल किया था.
2/5

अपने लुक को परफेक्ट बनाते हुए नोरा फतेही ने एक सफेद क्रॉप टॉप, जिसके सेंटर में बो बना हुआ था, उसे हाई-वेस्ट ब्लू जींस के साथ पहना था. इस क्रॉप टॉप के ऊपर एक्ट्रेस ने एक डेनिम शर्ट पहनी थी. इस लुक को पूरा करने के लिए नोरा ने इसे पंप के साथ स्टाइल किया.
3/5

नोरा का ये लुक हर किसी को अपना दीवाना बनाने के लिए काफी है. एक्ट्रेस ने एक सफेद टर्टलनेक क्रॉप टॉप के साथ क्लासिक ब्लू फिटेड जींस का चुनाव किया. इस लुक में उनकी डिजाइनर बेल्ट ने उनके स्टाइल को एक स्टेप ऊपर कर दिया.
4/5

एक और क्रॉप टॉप के साथ नोरा ने अपनी फेवरेट ब्लू जींस का चुनाव किया था, जिसे उन्होंने एक बॉम्बर जैकेट और व्हाइट स्टिलेटोस के साथ पेयर कर अपने लुक को सिंपल रखा.
5/5

ये लुक इस लिस्ट में नोरा फतेही का अभी तक के सबसे सिंपल लुक में से एक है, जिसमें उन्होंने एक लाइट ब्लू जींस और ब्लैक स्टिलेटोस के साथ लेस हेम वाला सफेद क्रॉप टॉप पहना है. इस लुक के साथ नोरा ने हूप इयररिंग्स को पेयर किया.
Published at : 24 May 2021 06:13 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
मध्य प्रदेश
बॉलीवुड
आईपीएल
Advertisement
