After a Break Up: जानना चाहेंगे कि आखिर ब्रेकअप के बाद लड़को की तुलना में क्या करती हैं लड़कियां!
आजकल युवाओं के बीच प्यार करने के कुछ ही समय बाद ब्रेकअप करना आम हो गया है. जितनी जल्दी लड़का और लड़की के बीच प्यार नहीं हो पाता उतनी ही जल्दी बात ब्रेकअप तक पहुंच जाती है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appआजकल का रिश्ता पहले जैसा नहीं रह गया है कि आप उन्हें मनाने का चांस भी देते थें और सामने वाला उस समय की कीमत को समझ कर आपको किसी तरह मना भी लेता था.
अब के जमाने में किसी को पैशेंस नाम की चीज ही नहीं रह गई सबकुछ फास्टफूड की तरह फास्ट चाहिए. उसी तरह से ब्रेकअप के बाद आजकल की लड़कियों में इस गम को भुलाने के लिए कई नए नए प्रकार के मलहम मिल गए हैं. जिसे वह अपना कर अपने ब्रेकअप के गम को तुरंत ही भूल जाती हैं.
आइए आज हम आपको बताते हैं कि लड़कियां कैसे ब्रेकअप के गम को दूर करने के लिए कौन कौन से उपायों को अपनाती हैं.
खूब रखती हैं अपना ख्याल: ज्यादातर लड़कियां आजकल ब्रेकअप के बाद खुद का ख्याल ज्यादा रखने लगती है. पार्लर जाना, अपनी पसंद की चीजें जाकर खरीदना और अपने पसंद की चीजें खाना ऐसी कई चीजें वो करने लगती हैं जिनसे उन्हें खुशी मिले. इस दौरान लड़कियां ड्रिंक भी करना सीख जाती है अपने ब्रेकअप के गम को भूलने के लिए.
पोस्ट शेयर करना: इस दौरान लड़कियां अपने सोशल अकाउंट पर ब्रेकअप से जुड़े कई पोस्ट और कोट्स को लिख कर शेयर करती हैं, जो ब्रेकअप से ही जुड़े हुए होंगे. इससे उनके मन को तसल्ली मिल जाती है.
देर से सोना: ब्रेकअप के बाद लड़कियों की नींद पूरी तरह उड़ जाती है. वह रात रात भर जागी रह जाती हैं. फोन में लगी रहती हैं फिर रात को भूख मिटाने के लिए अलग अलग प्रकार के जंक और पैकड फूड को प्रीफर करने लगती हैं. इतना ही नहीं वह रात में नाइट क्लब या पार्टी में भी जाने लगती हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -