Aishwarya Rai से Ranbir Kapoor तक, इन सुपरहिट फिल्मों के ऑफर्स को ठुकरा चुके हैं ये 6 स्टार्स
करीना कपूर : कपूर खानदान की लाडली करीना ने जब अपना करियर शुरू किया तो उनकी बहन करिश्मा ताबड़तोड़ हिट देकर फिल्मकार और दर्शकों दोनों की फेवरिट बनी हुई थीं. ऐसे में वो भी काफी चूजी नजर आईं, लेकिन इसके फायदे से ज्यादा नुकसान हो गए. करीना को ऋतिक रोशन के साथ उनकी डब्यू फिल्म ‘कहो ना प्यार है’ के लिए चुना गया था. बताया जाता है कि करीना ने 6-7 दिन इसकी शूटिंग भी की, लेकिन एक दिन अचानक सेट पर आने के बाद उन्होंने फिल्म छोड़ दी. इसकी वजह आज तक साफ नहीं हो सकी, बाद में अमीशा को उनका रोल मिला और फिल्म रिलीज होकर उन बुलंदियों तक पहुंचीं, जहां पर हर किसी को अमीशा की किस्मत से रंज होता.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appरणबीर कपूर : रणबीर कपूर को आशुतोष गोवरिकर ने पीरियड फिल्म ‘जोधा अकबर’ में ऐश्वर्या के अपोजिट कास्ट करने के लिए ऑफर किया था. मगर अब ब्राह्मस्त्र जैसी मल्टीस्टार पीरियड मूवी कर रहे रणबीर ने तब इसे नकार दिया था। कहा जाता है कि अपनी फिल्मों को लेकर रणबीर पिता ऋषि कपूर से सलाह जरूर लेते थे, लेकिन जोधा-अकबर छोड़ने पर चिंटूजी बेटे से कई दिन खफा रहे थे.
ट्विंकल खन्ना: सुपर स्टार राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया की बेटी शुरू से पिता के स्टारडम के बूते इंडस्ट्री में चर्चा में रहीं. इधर महज 26 साल की उम्र में बतौर निर्देशक कुछ कुछ होता है बनाने जा रहे करण जौहर ने उनसे रानी मुखर्जी वाले रोल के लिए अप्रोच किया. करण ट्विंकल पर इस कदर फिदा थे, कि उन्होंने इस रोल का नाम भी ट्विंकल के निक नेम टीना पर रखा था. मगर टीना की ना हां में नहीं बदली. ऐसे में करण ने रानी मुखर्जी को लेकर फिल्म पूरी की, जो ब्लॉक बस्टर हिट रही. इस फिल्म को छोड़ने का टीना को हमेशा मलाल रहा. कुछ रिपोट्र्स के मुताबिक ने फिल्म का नरेशन सुनने के साथ कुछ सीन के लिए रिहर्सल भी की थी.
दीपिका पादुकोण : दीपिका पादुकोण भी इस फलसफे का शिकार बनीं और खासतौर पर सलमान के साथ कई फिल्मों के ऑफर होने के बावजूद दोनों एक साथ परदे पर नहीं आ सके. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दीपिका को अकेले सलमान के साथ जय हो, बजरंगी भाईजान, किक, प्रेम रतन धन पायो, सुल्तान ऑफर हुई, लेकिन थोड़ी बहुत बातचीत, स्टोरी नरेशन के बाद कुछ उन्होंने खुद छोड़ीं तो कुछ दूर चली गईं. यह सभी फिल्में सुपरहिट रहीं.
ऐश्वर्या राय: विश्व सुंदरी ऐश्वर्या के करियर में दो ऐसे मौके आए, जब उन्हें किसी फिल्म की शूटिंग शुरू करने के बाद छोड़नी पड़ी. पहला मौका शाहरूख स्टारर चलते-चलते रही, जिसमें ब्वॉयफ्रेंड सलमान खान के सेट पर हंगामे के बाद शाहरुख को उन्हें फिल्म से हटाकर रानी को लेना पड़ा तो दूसरा वाकया नेशनल अवॉर्ड विनर डायरेक्टर मधुर भंडारकर की हीरोइन की 10 दिन की शूटिंग के बाद उन्होंने फिल्म छोड़ी.
प्रियंका चोपड़ा : सलमान के साथ फिल्म भारत में कैटरीना वाला रोल प्रियंका चोपड़ा करने जा रही थीं. शूटिंग शुरू होने के ऐन वक्त पहले प्रियंका ने हाथ खड़े कर दिए. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, समय की कमी के चलते प्रियंका ने फिल्म छोड़ी तो कुछ का दावा है कि हॉलीवुड के कुछ कमिटमेंट के चलते उन्होंने सलमान को न बोला.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -