एक्सप्लोरर
इस हार्मोन्स के बढ़ने से बेवजह आ सकता है आपको गुस्सा, जानें कैसे करें कम
कई बार, हमारे अंदर उठने वाला अचानक का गुस्सा हमें खुद भी चौंका देता है. ऐसा लगता है मानो यह गुस्सा बेवजह क्यों आया है.लेकिन, क्या आप जानते हैं कि इसके पीछे आपके शरीर के हार्मोन्स बड़ी वजह हो सकती है.
![कई बार, हमारे अंदर उठने वाला अचानक का गुस्सा हमें खुद भी चौंका देता है. ऐसा लगता है मानो यह गुस्सा बेवजह क्यों आया है.लेकिन, क्या आप जानते हैं कि इसके पीछे आपके शरीर के हार्मोन्स बड़ी वजह हो सकती है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/17/4e1d040df2bd0aa8eaf1a9d41b1d23971708159079180247_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
गुस्सा आना एक आम बात है, लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि क्यों कुछ लोग जल्दी गुस्सा हो जाते हैं? इसके पीछे हमारे शरीर के कुछ खास रसायन, जिन्हें हम हार्मोन्स कहते हैं, का हाथ होता है.
1/5
![हमारे शरीर में हार्मोन्स के उतार-चढ़ाव से न सिर्फ हमारा मूड बदलता है, बल्कि हमारे खुश या उदास होने की भावनाएं भी इनसे प्रभावित होती हैं. ये हार्मोन्स हमें कैसे महसूस कराते हैं, इस पर बड़ा असर डालते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/17/2bfdcdfeaf62e4e8e6ac682eb583292122318.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
हमारे शरीर में हार्मोन्स के उतार-चढ़ाव से न सिर्फ हमारा मूड बदलता है, बल्कि हमारे खुश या उदास होने की भावनाएं भी इनसे प्रभावित होती हैं. ये हार्मोन्स हमें कैसे महसूस कराते हैं, इस पर बड़ा असर डालते हैं.
2/5
![जब भी हमें गुस्सा आता है, तो इसके पीछे हमारे शरीर के दो मुख्य हार्मोन, एड्रेनालिन और कोर्टिसोल, का बड़ा हाथ होता है. सोचिए, जब आपको किसी बात पर बहुत ज्यादा तनाव महसूस होता है या फिर आप किसी मुश्किल स्थिति में होते हैं, तो ऐसे में आपका शरीर इन हार्मोन्स को छोड़ता है. एड्रेनालिन और कोर्टिसोल के इस रिलीज होने से आपकी धड़कन तेज हो जाती है, मांसपेशियों में तनाव आ जाता है, और फिर आपको गुस्सा आने लगता है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/17/9b59bf36568b23d42da93529fead67fa0d34f.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
जब भी हमें गुस्सा आता है, तो इसके पीछे हमारे शरीर के दो मुख्य हार्मोन, एड्रेनालिन और कोर्टिसोल, का बड़ा हाथ होता है. सोचिए, जब आपको किसी बात पर बहुत ज्यादा तनाव महसूस होता है या फिर आप किसी मुश्किल स्थिति में होते हैं, तो ऐसे में आपका शरीर इन हार्मोन्स को छोड़ता है. एड्रेनालिन और कोर्टिसोल के इस रिलीज होने से आपकी धड़कन तेज हो जाती है, मांसपेशियों में तनाव आ जाता है, और फिर आपको गुस्सा आने लगता है.
3/5
![गहरी सांस लें: जब भी आपको गुस्सा आए, गहरी और धीमी सांस लेने की कोशिश करें. इससे आपका दिमाग शांत होगा और आप बेहतर सोच पाएंगे. क्योंकि गुस्सा मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य पर बुरा असर डालता है. इसलिए, जब भी आपको लगे कि गुस्सा आपके काबू से बाहर हो रहा है तो आप गहरी सांस लें.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/17/85fbe6c08f5063629d0c6ad8e087db8d075ba.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
गहरी सांस लें: जब भी आपको गुस्सा आए, गहरी और धीमी सांस लेने की कोशिश करें. इससे आपका दिमाग शांत होगा और आप बेहतर सोच पाएंगे. क्योंकि गुस्सा मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य पर बुरा असर डालता है. इसलिए, जब भी आपको लगे कि गुस्सा आपके काबू से बाहर हो रहा है तो आप गहरी सांस लें.
4/5
![व्यायाम करें: नियमित रूप से व्यायाम करने से न केवल आपका शारीरिक स्वास्थ्य बेहतर होगा, बल्कि यह तनाव को भी कम करता है और आपको अधिक शांत रखता है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/17/83de50648d31f8dd9338d05b353f7fdcf784e.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
व्यायाम करें: नियमित रूप से व्यायाम करने से न केवल आपका शारीरिक स्वास्थ्य बेहतर होगा, बल्कि यह तनाव को भी कम करता है और आपको अधिक शांत रखता है.
5/5
![समस्या की जड़ तक पहुंचें: अक्सर, गुस्से का कारण कुछ और होता है. इसलिए, अपने आप से पूछें कि आपको वास्तव में क्या परेशान कर रहा है और उस समस्या का समाधान खोजने की कोशिश करें.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/17/f3addc98e4f05ee9268d4905ea8253eff3075.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
समस्या की जड़ तक पहुंचें: अक्सर, गुस्से का कारण कुछ और होता है. इसलिए, अपने आप से पूछें कि आपको वास्तव में क्या परेशान कर रहा है और उस समस्या का समाधान खोजने की कोशिश करें.
Published at : 17 Feb 2024 02:42 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
इंडिया
क्रिकेट
इंडिया
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)