एप्पल खाने के अलावा लगाने से भी चमकने लगेगी स्किन, घर में ऐसे बनाएं फेसपैक
सेब में विटामिन सी, विटामिन ए और कॉपर भरपूर मात्रा में पाया जाता है. सेब खाने और लगाने से त्वचा चमकदार बनती है. एप्पल से डैमेज सेल्स रिपेयर होती हैं और स्किन पर ग्लो आता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appआप खाने के अलावा सेब से बने फेसपैक को चेहरे पर लगा सकते हैं. सेब से फेसपैक बनाना काफी आसान है.
एप्पल को किसी मिक्सर में बारीक पीस लें. अब इसमें 1 चम्मच दही और आधा चम्मच नींबू का रस मिलाकर चेहरे पर लगा लें.
अगर आपकी स्किन ड्राई है तो आप इसमें 1 चम्मच ग्लिसरीन और गुलाब जल मिलाकर लगा लें. इसे 15-20 मिनट चेहरे पर लगा रहने दें फिर चेहरे को धो लें.
अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है तो इसके लिए सेब को पानी में उबालकर मैश कर लें. अब इसमें आधा केला और 1 चम्मच मलाई मिलाकर चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट बाद पानी से धो लें.
नॉर्मल स्किन वाले लोग सेब के पेस्ट में 1 चम्मच अंडे का सफेद हिस्सा, 1 चम्मच दही और आधा चम्मच ग्लिसरीन मिलाकर लगा लें. 20 मिनट बाद चेहरे को पानी से धो लें.
इस फेसपैक को लगाने से आपकी स्किन टाइट होने लगेगी और स्किन पोर्स साफ होने लगेंगे. इससे चेहरे की नमी भी बरकरार रहेगी.
सेब के पेस्ट में शहद और हल्दी मिलाकर चेहरे पर लगाने से दाग-धब्बे भी दूर हो जाते हैं. इससे आपकी रंगत भी साफ होने लगती है.
सेब के पेस्ट में अनार का जूस मिलाकर चेहरे की मालिश करने से एंटीऑक्सीडेंट और एंटीएजिंग गुण स्किन को मिलते हैं जिससे स्किन को निखारने में मदद मिलती है.
चेहरे पर मुंहासे होने पर सेब के पेस्ट में शहद मिलाकर चेहरे पर लगाएं. 15 मिनट बाद आप साफ पानी से चेहरे को धो लें. सेब नेचुरल क्लींजर की तरह काम करता है. आप 2 चम्मच दूध में सेब का रस और शहद मिलाकर चेहरे पर लगाएं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -