Bad Habits for Digestive : इन गलतियों की वजह से आपकी पाचन शक्ति पर पड़ता है बुरा असर
पाचन शक्ति खराब होने से आपको कई तरह की समस्याएं हो सकती है. ऐसे में पाचन तंत्र को मजबूत बनाए रखना बहुत ही जरूरी होता है. लेकिन हम में से कई लोगों की खराब आदतों की वजह से पाचन शक्ति पर बुरा असर पड़ सकता है. आइए जानते हैं उन खराब आदतों के बारे में- (Photo -Pixabay)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appखाने के साथ-साथ अगर आपको एल्कोहल पीने की आदत है, तो यह आपके पाचन तंत्र को बिगाड़ सकती है. इसलिए इस खराब आदत को तुरंत छोड़ दें. (Photo -Pixabay)
खाने के साथ ज्यादा पानी पीने से भी आपकी पाचन शक्ति बिगड़ सकती है. इससे खाना सही से पचता नहीं है. इसलिए कोशिश करें कि खाने के साथ पानी न पिएं. हिचकी या फिर किसी भी अन्य स्थिति में घूंट-घूंटकर के पानी पिएं. (Photo -Pixabay)
खाने के तुरंत बाद सोने से पाचन शक्ति पर असर पड़ता है. इसलिए खाने के बाद हल्का-फुल्का टहलें. इसके बाद ही सोएं. कोशिश करें कि खाने के करीब 2 घंटे बाद ही बिस्तर पर जाएं. (Photo -Pixabay)
खाने के बाद धूम्रपान का सेवन करने से भी आपकी पाचन शक्ति खराब हो सकती है. (Photo -Pixabay)
खाने के तुरंत बाद फलों का सेवन करने से भी पाचन शक्ति खराब हो सकती है. इससे आपकी खाना पचाने की शक्ति कमजोर हो जाती है. (Photo -Pixabay)
एक्सरसाइज करना सेहत के लिए लाभकारी हो सकता है. लेकिन अगर आप खाने के तुरंत बाद एक्सरसाइज करते हैं, तो यह आपकी पाचन शक्ति खराब कर सकती है. (Photo -Pixabay)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -