सिल्क की गोल्डन साड़ी पहने.साउथ इंडियन ब्राइड बनीं बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधू, हीरे की गहनों में बेहद खूबसूरत लगीं दुल्हनियां
बैडमिंटन कोर्ट पर बेहतरीन प्रदर्शन कर दो ओलंपिक मेडल अपने नाम करने वालीं बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु शादी के बंधन में बंध गई हैं. सिंधु ने 8 दिन पहले ही बेहद सादगी भरे अंदाज में सगाई की थी और अब उदयपुर के आलीशान रिजॉर्ट मैं वेंकट दत्ता के साथ पीवी सिंधु ने सात फेरे लिए हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबैडमिंटन स्टार और वेंकट दत्ता के वेडिंग फंक्शन में परिवार के साथ ही दोस्त खेल और मनोरंजन जगत के कई करीबी लोग शामिल हुए हैं. शादी की पहली तस्वीर भी सामने आ गई है जिसमें दुल्हन के लिबास में भारतीय शटलर पीवी सिंधु बेहद खूबसूरत लग रही हैं. खास बात यह है कि अपने ब्राइडल लुक के लिए पीवी सिंधु ने लहंगे को छोड़ सिल्क की साड़ी को चुना है.
दुल्हन के लुक में पीवी सिंधु गोल्डन कलर की रेशमी साड़ी पहने नजर आ रही हैं जिसमें सिक्विन वर्क किया गया है. साथ ही साड़ी में जरी का काम उसे और भी ज्यादा खूबसूरत बना रहा है. अपने ब्राइडल लुक में सिंधु की साड़ी को और हैवी लुक देने के लिए बॉर्डर को रॉयल टच दिया गया है. ओवरऑल साड़ी और उसमें लटकन लुक को और भी ज्यादा एनहांस कर रही है.
अपने ब्राइडल लुक को और भी ज्यादा ब्यूटीफुल बनाने के लिए पीवी सिंधु ने कंट्रास्ट ब्लाउज की बजाय मैचिंग ब्लाउज प्रेफर किया है. ब्लाउज में उनका गोल्डन ब्राइडल लुक कमाल का लग रहा है. वहीं दुल्हनिया के सिर पर मैचिंग दुपट्टा दुल्हन के लुक को और भी खास बना रहा है. दुपट्टे में बॉर्डर को कट आउट डिजाइन देकर बीच-बीच में कढ़ाई की गई है.
दुल्हनिया ने अपने लुक को पारंपरिक जूलरी के साथ स्टाइल किया. उन्होंने डायमंड का मांग टीका लगाया, तो ड्रॉप ईयररिंग्स पहने. वहीं, मैचिंग चूड़ियों के साथ मेहंदी वाले हाथों में हाथफूल भी बेहद खूबसूरत लगे.
अपने ब्राइडल लुक को और भी ज्यादा ब्यूटीफुल बनाने के लिए पीवी सिंधु ने कंट्रास्ट ब्लाउज की बजाय मैचिंग ब्लाउज प्रेफर किया है. ब्लाउज में उनका गोल्डन ब्राइडल लुक कमाल का लग रहा है. वहीं दुल्हनिया के सिर पर मैचिंग दुपट्टा दुल्हन के लुक को और भी खास बना रहा है. दुपट्टे में बॉर्डर को कट आउट डिजाइन देकर बीच-बीच में कढ़ाई की गई है.
image 9
सिंधु के दूल्हे राजा भी किसी मामले में कम नहीं लगे और अपनी दुल्हनिया को कॉम्प्लिमेंट कर गए. उन्होंने गोल्डन शेरवानी पहनी.जिस पर एम्ब्रॉयडरी के साथ जरी वर्क हुआ है जिसे उन्होंने धोती और मैचिंग शॉल के साथ पेयर किया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -