Makeup Products for Beginners: मेकअप करने की कर रहे हैं शुरुआत, तो जान ले आपके पास होने चाहिए ये जरूरी सामान
कई लड़कियों को मेकअप काफी ज्यादा पसंद होता है. वहीं, कई ऐसी लड़कियां भी होती हैं, जो मेकअप से बिल्कुल अनजान होती हैं. उन्हें मेकअप के बारे में कुछ भी पता नहीं होता है. ऐसे में वे जब दूसरों को सजा हुआ देखती हैं, तो उनके भी मन में मेकअप करने की इच्छा जागृत हो जाती है. लेकिन मेकअप के बारे में कुछ भी न पता होने के कारण वे कंफ्यूज हो जाती हैं. अगर आप भी ऐसी ही महिलाओं में से हैं, तो परेशान न हों. हम आज आप जैसे बिगनर्स के लिए कुछ जरूरी मेकअप के सामान के बारे में बताएंगे, जिससे आप मेकअप करने का पहला पड़ाव पार कर सकती हैं. आइए जानते हैं बिगनर्स के लिए मेकअप का कौन सा सामान चाहिए होता है. (Photo - Freepik)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमेकअप करने के लिए सबसे पहले आपके पास कोई अच्छा मॉइश्चराइजर होना चाहिए. (Photo - Freepik)
स्किन को मॉइश्चराइज करने के बाद फेस पर टोनर जरूर लगाएं. इससे आपकी स्किन को पोषण मिलता है. (Photo - Freepik)
टोनर के बाद बेबी सीसी क्रीम लगाएं. इससे आपके चेहरे पर ग्लो आ सकता है. (Photo - Freepik)
बेबी सीसी क्रीम के बाद बारी आती है फेस पाउडर की. यह आपके चेहरे से पसीना और एक्स्ट्रा मॉइस्चराइज को सोखता है. (Photo - Freepik)
इसके बाद आंखों में लाइनर लगाएं. लाइनर लगाने से आपके आंखों की खूबसूरती बढ़ सकती है.(Photo - Freepik)
फिर आंखों में लगाएं हल्का सा काजल, इससे आपकी आंखें आपकी आकर्षक हो सकती हैं. (Photo - Freepik)
image 7
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -