एक्सप्लोरर
Pantsuits हो या शरारा सूट, Shilpa Shetty की हर अदा में है जादू, तस्वीरों से ही जीत लेती हैं लाखों दिल
![](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/07/1a6697b68495d49a7ce8d45a6b2bd0e1_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
शिल्पा शेट्टी (फाइल फोटो)
1/5
![Shilpa Shetty Kundra Style: स्टाइल की बात हो और शिल्पा शेट्टी कुंद्रा (Shilpa Shetty Kundra) का नाम न लिया जाए, ये कैसे हो सकता है भला. शिल्पा शेट्टी फिल्म इंडस्ट्री की सबसे स्टाइलिश एक्ट्रेस में से एक हैं. शिल्पा ने एक खूबसूरत बेज कलर का शरारा सूट पहना था जिसे, उन्होंने मैचिंग दुपट्टे के साथ कैरी किया था. स्ट्रेट हेयर, चोकर नेकपीस और मांगटीके के साथ एक्ट्रेस ने इस लुक को पूरा किया था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/07/6adc5bd0eeaed252e86e6101fcf24634618a5.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
Shilpa Shetty Kundra Style: स्टाइल की बात हो और शिल्पा शेट्टी कुंद्रा (Shilpa Shetty Kundra) का नाम न लिया जाए, ये कैसे हो सकता है भला. शिल्पा शेट्टी फिल्म इंडस्ट्री की सबसे स्टाइलिश एक्ट्रेस में से एक हैं. शिल्पा ने एक खूबसूरत बेज कलर का शरारा सूट पहना था जिसे, उन्होंने मैचिंग दुपट्टे के साथ कैरी किया था. स्ट्रेट हेयर, चोकर नेकपीस और मांगटीके के साथ एक्ट्रेस ने इस लुक को पूरा किया था.
2/5
![शिल्पा ने एक ऑरेंज कलर की मिनी बॉडीकॉन ड्रेस पहनी थी, जिसमें वेस्ट की तरफ एक कट था. शिल्पा इस ड्रेस में अपना शानदार फिगर खूबसूरती से फ्लॉन्ट कर रही थीं. लुक को पूरा करने के लिए शिल्पा ने इसे स्ट्रैपी हील्स के साथ पेयर किया था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/07/6f2d5564a8e0587ab6da2d53f65d3235d9716.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
शिल्पा ने एक ऑरेंज कलर की मिनी बॉडीकॉन ड्रेस पहनी थी, जिसमें वेस्ट की तरफ एक कट था. शिल्पा इस ड्रेस में अपना शानदार फिगर खूबसूरती से फ्लॉन्ट कर रही थीं. लुक को पूरा करने के लिए शिल्पा ने इसे स्ट्रैपी हील्स के साथ पेयर किया था.
3/5
![शिल्पा ने एक यैलो कलर का पैंटसूट पहना था जिसमें बैलबॉटम स्टाइल पेंट थी. शिल्पा ने इस सूट को एक ब्राउन कलर की बेल्ड के साथ स्टाइल किया था. न्यूड पंपस और ब्राउन लिप्स ने शिल्पा के स्टाइल को एक पायदान ऊपर कर दिया था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/07/76761bffe0c24fa4a4e6063b502b2fffbb88d.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
शिल्पा ने एक यैलो कलर का पैंटसूट पहना था जिसमें बैलबॉटम स्टाइल पेंट थी. शिल्पा ने इस सूट को एक ब्राउन कलर की बेल्ड के साथ स्टाइल किया था. न्यूड पंपस और ब्राउन लिप्स ने शिल्पा के स्टाइल को एक पायदान ऊपर कर दिया था.
4/5
![लगता है शिल्पा को पैंटसूट्स का कुछ ज्यादा ही शौक है. यैलो के बाद ग्रीन कलर के पैंटसूट में शिल्पा ने हर किसी का दिल जीता. खुले बाल और परफेक्ट मैच ज्वैलरी के साथ एक्ट्रेस ने अपने लुक को पूरा किया था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/07/6cc41a1e4e761c4918ab0fd1a44c0bbc9af22.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
लगता है शिल्पा को पैंटसूट्स का कुछ ज्यादा ही शौक है. यैलो के बाद ग्रीन कलर के पैंटसूट में शिल्पा ने हर किसी का दिल जीता. खुले बाल और परफेक्ट मैच ज्वैलरी के साथ एक्ट्रेस ने अपने लुक को पूरा किया था.
5/5
![अगर आप भी किसी पार्टी के लिए खूबसूरत ड्रेस की तलाश में हैं तो शिल्पा की इस तस्वीर को देखकर आपकी वो तलाश खत्म हो जाएगी. उन्होंने एक सिल्वर कलर की ड्रेस का चुनाव किया, जिसमें थाई-हाई स्लिट था. एक्ट्रेस ने इस ड्रेस को मैचिंग हील्स के साथ कैरी किया था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/07/1a187ca2d096f1477980d84000ba3a0371f28.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अगर आप भी किसी पार्टी के लिए खूबसूरत ड्रेस की तलाश में हैं तो शिल्पा की इस तस्वीर को देखकर आपकी वो तलाश खत्म हो जाएगी. उन्होंने एक सिल्वर कलर की ड्रेस का चुनाव किया, जिसमें थाई-हाई स्लिट था. एक्ट्रेस ने इस ड्रेस को मैचिंग हील्स के साथ कैरी किया था.
Published at : 07 Aug 2021 06:38 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
आईपीएल
महाराष्ट्र
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)