दिशा पाटनी ने 18 साल तक फेश वॉश नहीं किया यूज, जान लीजिए इसके नुकसान
बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी की चेहरे की चमक हर किसी को अट्रैक्ट करती है. वह अक्सर अपनी बिना मेकअप फोटोज इंस्टाग्राम पर पोस्ट करती रहती हैं. लेक्मे फैशन वीक के एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने खुलासा किया था, कि उन्होंने 12वीं तक अपने चेहरे पर फेस वॉश या क्लींजर यूज नहीं करती थीं. 18 सालों तक सिर्फ मां के बताए बेसन और दही से चेहरा धोती थीं. वह अपनी स्किन को हाइड्रेट रखने के लिए खूब पानी पीती हैं. जिससे उनकी नेचुरल ब्यूटी बनी रहती है. ऐसे में सवाल उठता है कि अगर कोई चेहरे पर फेश वॉश (Face Wash) का यूज न करे तो इसके क्या-क्या नुकसान हो सकते हैं...
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appस्किन पर गंदगी और धूल: अगर आप फेश वॉश से चेहरे को सही तरह साफ नहीं करती हैं तो एक समय बाद स्किन पर गंदगी और धूल जमा हो सकती हैं, जिससे स्किन रिलेटेड कई प्रॉबल्म्स हो सकती हैं और स्किन की खूबसूरती भी खो सकती है.
. स्किन की रंगत बदलना: त्वचा पर गंदगी और धूल के कारण त्वचा की रंगत में बदलाव आ सकता है और वो खराब हो सकती है. इससे नेचुरल ब्यूजी और चमक खो सी जाती है. दोबारा से उसे वापस पाने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ती है.
मुंहासे और स्किन प्रॉब्लम्स: फेश वॉश न इस्तेमाल करने से चेहरे पर जमी गंदगी अंदर तक पहुंच सकती है. जिसकी वजह से मुंहासे और दाग-धब्बे चेहरे की सुंदरता को बिगाड़ सकते हैं. इससे चेहरे की ब्यूटी पूरी तरह गायब हो सकती है.
त्वचा की जलन और सूजन: गंदगी और धूल के कारण त्वचा पर जलन और सूजन हो सकती है. ऐसे में फेश वॉश से चेहरा अच्छी तरह साफ हो सकता है लेकिन जब उसका इस्तेमाल नहीं करते हैं तो ये गंदगी जमी रहती है और दिक्कतें बढ़ जाती हैं.
उम्रदराद दिखना: त्वचा पर गंदगी और धूल के कारण उसकी उम्र बढ़ सकती है और त्वचा दिखने में बूढ़ी लग सकती है. इससे एजिंग की समस्या हो सकती है. उम्र से पहले ही बुढ़ापा आ सकता है. ऐसे में फेश वॉश से सफाई बेहद जरूरी हो जाती है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -