Skincare Tips: बरसात के मौसम में चेहरे का ऐसे रखें ख्याल, ग्लो करेगी स्किन, सब पूछेंगे खूबसूरती का राज़
मानसून में स्किन चिपचिपी सी हो जाती है. कभी धूप, कभी बारिश के साथ उमस और नमी का सबसे ज्यादा असर स्किन पर ही पड़ता है इस मौसम में पिंपल्स और एक्ने की प्रॉब्लम्स भी बढ़ जाती हैं, चेहरे की चमक तक गायब हो जाती है. ऐसे में स्किन का खास ख्याल रखना जरूरी हो जाता है. ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं बारिश के मौसम में स्किन का खास ख्याल रखने का तरीका, जिससे उसका ग्लो बरकरार रहेगा.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appचेहरा साफ करें: बरसात के दिनों में चेहरा साफ करना काफी जरूरी होता है. दिन में कम से कम दो बार चेहरा जरूर साफ करना चाहिए. चेहरा धोने के लिए नीम फेस वॉश, ग्रीन टी फेस वॉश और टी ट्री फेस वॉश का यूज करना फायदेमंद हो सकता है.
गुलाब जल लगाएं: गुलाब जल से चेहरे का नेचुरल ग्लो बनाए रख सकते हैं. गुलाब जल एक ऐसा टोनर है, जिसका बारिश के मौसम में इस्तेमाल अच्छा माना जाता है. इस मौसम में फेस क्रीम की बजाय चेहरे पर गुलाब जल लगाने की सलाह दी जाती है.
एक्स्ट्रा ऑयल न आने दें: अगर आपकी स्किन ऑयली है तो डस्टिंग पाउडर का इस्तेमाल करना चाहिए. ऐसा न करने पर स्किन पर आने वाले एक्स्ट्रा ऑयल स्किन की समस्याओं को बढ़ा सकता है. इसलिए इस बात का ध्यान रखना चाहिए.
लाइट फेस ऑयल लगाएं: बरसात के मौसम में स्किन का मॉइश्चराइजर मेंटेन करने के लिए किसी लाइट फेस ऑयल को चुनना चाहिए. इससे पिंपल और एक्ने की प्रॉब्लम्स दूर हो सकती है. इसलिए हमेशा लाइट ऑयल ही यूज करें.
एलोवेरा का यूज करें: बरसात में स्किन में खुजली और इरिटेशन से बचने के लिए उसे सूदिंग फील करवाने और हाइड्रेट रखने के लिए एलोवेरा जेल यूज कर सकती हैं. एलोवेरा के एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण इस मौसम में आपकी स्किन के लिए बेहद फायदेमंद हैं. आप चाहें तो एलोवेरा के पत्ते तोड़कर उसका फ्रेश जेल निकालने के बाद उसे सीधे स्किन पर लगाकर 20-25 मिनट के लिए छोड़ सकती हैं. बाद में पानी से साफ कर लें. स्किन की नेचुरल ग्लो बनी रहेगी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -