अपनी बहन या फ्रेंड का मेकअप इस्तेमाल करती हैं आप? जान लीजिए ये कितना खतरनाक
एबीपी लाइव
Updated at:
17 Oct 2024 06:21 PM (IST)
1
बैक्टीरिया:मेकअप प्रोडक्ट में बैक्टीरिया जमा हो सकते हैं. खासकर अगर उन्हें बिना ढके या खुला छोड़ दिया जाए.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App2
आंखें: मस्कारा, आईलाइनर और काजल जैसे आई मेकअप उत्पादों को साझा करने से आंखों में संक्रमण हो सकता है. बैक्टीरिया कॉन्टैक्ट लेंस से भी चिपक सकते हैं और फंस सकते हैं.
3
होंठ: लिपस्टिक या लिप कलर साझा करने से वायरस फैल सकते हैं जिससे कोल्ड सोर हो सकता है.
4
ब्रश और एप्लायर: यह जानना मुश्किल है कि किसी और के ब्रश और एप्लायर कितने साफ हैं. मेकअप साझा करने के बजाय, आपको अपने खुद के मेकअप उत्पादों और उपकरणों में निवेश करना चाहिए.
NEXT
PREV
पढ़ें आज की ताज़ा खबरें (Hindi News) देश के
सबसे विश्वसनीय न्यूज़ चैनल ABP न्यूज़ पर - जो देश को रखे आगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -