आईब्रोज का परफेक्ट शेप चाहिए तो जान लें ब्यूटी पार्लर जाने से पहले ये जरूरी बातें
हर किसी के चेहरे पर अलग तरह की आईब्रोज की सेप अच्छी लगती हैं. किसी को मोटी आईब्रोज पसंद हैं, तो किसी को पतली. अगर आईब्रोज़ चेहरे के हिसाब से सही नहीं हैं, तो ये आपके लुक को खराब भी कर सकती हैं. इसलिए आईब्रोज को सही शेप देना बहुत ज़रूरी है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअगर आपका चेहरा लंबा है, तो सीधी और लंबी आईब्रोज आपके लिए बेहतरीन चुनाव होगी. यह शेप आपके चेहरे की लंबाई को ऑप्टिकली कम करके दिखाती है, जिससे आपका चेहरा अधिक संतुलित और आकर्षक लगता है.
अगर आपका चेहरा गोल है, तो आपके लिए थोड़ी ऊंची और धनुषाकार आईब्रोज परफेक्ट चॉइस हैं. इस तरह की आईब्रोज आपके चेहरे को लंबा और संकीर्ण दिखाने का काम करती हैं, जो गोल चेहरे की चौड़ाई को कम दिखाने में मदद करती हैं.
अंडाकार चेहरा, जिसे आदर्श चेहरे का आकार कहा जाता है, पर सभी प्रकार की आईब्रोज खूबसूरती से फबती हैं. चाहे आपकी आईब्रो सीधी हो, धनुषाकार या गोलाकार, हर स्टाइल इस चेहरे की खूबसूरती को और भी बढ़ा देती है.
चौकोर चेहरे वालों के जबड़े मजबूत और माथा चौड़ा होता है. ऐसे चेहरों पर गोल या धनुषाकार आईब्रोज खूब जचती हैं. ये आईब्रोज़ चेहरे की मजबूती को थोड़ा हल्का दिखाकर चेहरे को नरम और आकर्षक बनाती हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -