एक्सप्लोरर
नेल एक्सटेंशन करने से पहले जान लें ये पांच जरूरी बातें, नहीं होंगे कोई साइड इफेक्ट
नेल एक्सटेंशन करवाने का हर लड़की को शौक होता है, लेकिन ऐसे करने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी होता है.
![नेल एक्सटेंशन करवाने का हर लड़की को शौक होता है, लेकिन ऐसे करने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी होता है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/14/88dbf0cab28edf5696163db3925ab4931713093138214979_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
नेल एक्सटेंशन से पहले करें ये
1/5
![अधिकतर लड़कियां नेल एक्सटेंशन कराने की चाह रखती हैं. यह आपके नाखूनों को लंबा और खूबसूरत दिखाने का एक शानदार तरीका होता है. खासकर ऑफिस या कॉलेज जाने वाली लड़कियां नेल एक्सटेंशन करवाती है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/14/15f544cb6f42bf6c2605c51b69afe6b5bd2a4.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अधिकतर लड़कियां नेल एक्सटेंशन कराने की चाह रखती हैं. यह आपके नाखूनों को लंबा और खूबसूरत दिखाने का एक शानदार तरीका होता है. खासकर ऑफिस या कॉलेज जाने वाली लड़कियां नेल एक्सटेंशन करवाती है.
2/5
![नेल एक्सटेंशन नाखून की खूबसूरती पर चार चांद लगा देता है. लेकिन क्या आप जानते हैं, इसे करवाने से पहले कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना होता है. आईए जानते हैं जरूरी बातों के बारे में. नेल एक्सटेंशन के पहले आपको यह सुनिश्चित करना होगा कि आपके नाखून नेचुरली स्वस्थ और मजबूत हैं?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/14/d8f8a9efb7bfdbb7cd8f76f8da8b5c10da96f.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
नेल एक्सटेंशन नाखून की खूबसूरती पर चार चांद लगा देता है. लेकिन क्या आप जानते हैं, इसे करवाने से पहले कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना होता है. आईए जानते हैं जरूरी बातों के बारे में. नेल एक्सटेंशन के पहले आपको यह सुनिश्चित करना होगा कि आपके नाखून नेचुरली स्वस्थ और मजबूत हैं?
3/5
![अगर आपके नाखून कमजोर है, तो आपको नेल एक्सटेंशन से बचना चाहिए. क्योंकि नेल एक्सटेंशन के दौरान आपके नाखूनों को नुकसान पहुंच सकता है, इसलिए आपके नाखून मजबूत होना जरूरी होता है. नेल एक्सटेंशन कई तरह से होते हैं. जैसे ऐक्रेलिक, जेल, और डिप पाउडर. अपनी पसंद की स्टाइल चुन कर ही अपने नेल एक्सटेंशन करवाए.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/14/7b0a377d6019e516281724c47c14ee2d96cf2.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अगर आपके नाखून कमजोर है, तो आपको नेल एक्सटेंशन से बचना चाहिए. क्योंकि नेल एक्सटेंशन के दौरान आपके नाखूनों को नुकसान पहुंच सकता है, इसलिए आपके नाखून मजबूत होना जरूरी होता है. नेल एक्सटेंशन कई तरह से होते हैं. जैसे ऐक्रेलिक, जेल, और डिप पाउडर. अपनी पसंद की स्टाइल चुन कर ही अपने नेल एक्सटेंशन करवाए.
4/5
![जब भी नेल एक्सटेंशन करवाएं तो ध्यान रहे की आप किसी अनुभवी कुशल टेक्नीशियन से ही करवाए ताकि आगे चलकर दिक्कत ना हो. इससे संबंधित जानकारी जरूर लें और टेक्नीशियन के बारे में रिव्यू जरूर पढ़े.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/14/8a62bbcadfaaf66979d2a4a10e0b7c58777f2.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
जब भी नेल एक्सटेंशन करवाएं तो ध्यान रहे की आप किसी अनुभवी कुशल टेक्नीशियन से ही करवाए ताकि आगे चलकर दिक्कत ना हो. इससे संबंधित जानकारी जरूर लें और टेक्नीशियन के बारे में रिव्यू जरूर पढ़े.
5/5
![नेल एक्सटेंशन करवाने से पहले, अपने नेल टेक्नीशियन से खुलकर बात करें कि आप क्या करवाना चाहते हैं. आपको किस तरह की डिजाइन करवानी है. आप किस तरह का लुक चाहते हैं और कितना खर्च आप कर सकते हैं. नेल एक्सटेंशन करवाने के बाद आप घर आकर अपने नाखूनों की केयर करें, उन्हें नियमित रूप से मॉइस्चराइज करें, ऑयल लगाएं और साफ करें.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/14/74396b660985262c13679ba4d14051a5066d3.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
नेल एक्सटेंशन करवाने से पहले, अपने नेल टेक्नीशियन से खुलकर बात करें कि आप क्या करवाना चाहते हैं. आपको किस तरह की डिजाइन करवानी है. आप किस तरह का लुक चाहते हैं और कितना खर्च आप कर सकते हैं. नेल एक्सटेंशन करवाने के बाद आप घर आकर अपने नाखूनों की केयर करें, उन्हें नियमित रूप से मॉइस्चराइज करें, ऑयल लगाएं और साफ करें.
Published at : 14 Apr 2024 06:54 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
इंडिया
महाराष्ट्र
बॉलीवुड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)