क्या आप भी गालों पर लगा रही हैं लिपस्टिक? जानिए ये स्किन के लिए कितना सही है
मेकअप प्रोडक्ट हमेशा महिलाओं को पसंद आते हैं क्योंकि यह उनमें कॉन्फिडेंस भरने, सुंदर दिखाने और स्किन की खामियों को छिपाने में मदद करता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appवहीं, मेकअप को लेकर कई तरह के हैक्स भी वायरल हो रहे हैं, इनमें से एक है होठों पर अप्लाई करने वाली लिप्स्टिक को ब्लश के रूप में इस्तेमाल करना. महिलाओं को ये काफी पसंद भी आ रहे हैं.
हालांकि, लिपस्टिक को ब्लश के रूप में इस्तेमाल करने की आदत से पूरी तरह बचना चाहिए क्योंकि यह त्वचा के लिए बिल्कुल भी अच्छा नहीं है.
विशेषज्ञों के मुताबिक, गहरे रंग की लिपस्टिक या लिक्विड मैट लिपस्टिक को ब्लश के रूप में इस्तेमाल नहीं करना चाहिए क्योंकि इसमें डार्क कलर का इस्तेमाल होता है, जो केवल होंठों के लिए फायदेमंद होता है.
उनका यह भी दावा है कि लिपस्टिक को ब्लश की तरह पूरे गालों पर रगड़ने से गालों पर मौजूदा धब्बे काले हो सकते हैं.
गालों के लिए पाउडर ब्लश, हल्के रंग का क्रीम ब्लश या फिर हल्के रंग के चीक टिंट को ही इस्तेमाल करना चाहिए.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -