ओपन पोर्स से पाना है छुटकारा तो अपनाएं ये 3 देसी चीजें, क्लियर हो जाएगा फेस, जानें कैसे करना है इस्तेमाल
ऑयली स्किन फेस वालों को अक्सर ओपन पोर्स (Open Pores) की प्रॉब्लम से दो चार होना पड़ता है. उम्र के साथ यह चेहरे पर साफ नजर आने लगता है. नाक, माथे, आंखों के नीचे गाल या ठुड्डी पर अक्सर यह दिखाई देते हैं. ओपन पोर्स वाले चेहरे पर अगर मेकअप भी लगाया जाए तो भद्दा लगता है. इन्हें कम करने चेहरे की सही तरह से देखभाल करना पड़ता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appओपन पोर्स की वजह से चेहरे पर उम्र का असर दिखने लगता है. ओपन पोर्स गंदगी को अट्रैक कर पोर्स ब्लॉक कर देते हैं. इससे मुंहासे हो जाते हैं. स्किन एक्सपर्ट कृतिका मोहन इंस्टाग्राम पर आए दिन इससे जुड़ी जानकारियां शेयर करती रहती हैं. ऐसे में उन्होंने ओपन सोर्स को बंद करने के लिए तीन देसी उपाय सुझाए हैं.
शहद: ऑयली स्किन के लिए शहद भी काफी असरदार है. मुल्तानी मिट्टी , शहद और गुलाब जल को मिलाकर उसका पैक बनाकर स्किन पर लगाने से मुंहासों और ओपन पोर की समस्या से छुटकारा मिल सकता है. इसका एंटीबैक्टीरियल गुण, हाइड्रोजन पैरोऑक्साइड स्किन पर जमे बैक्टीरिया का सफाया कर देती है.
दही: लैक्टिक एसिड से भरपूर दही त्वचा को एक्सफोलिएट करने और मुंहासों को दूर करने का काम करता है. दही में कई एंटीबैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं जो पोर्स को बंद कर मुंहासे पैदा करने वाली बैक्टीरिया का इलाज करती है. इस फेस पैक को इस्तेमाल करने से स्किन में नमी आती है और फ्लैक्सिबिलिटी बढ़ती है. स्किन पर हमेशा लो फैट दही का इस्तेमाल करना चाहिए.
मुल्तानी मिट्टी: मुल्तानी मिट्टी मार्केट में आसानी से मिल जाती है. यह ओपन पोर्स को बंद करने में सबसे कारगर मानी जाती है. मुल्तानी मिट्टी ओपन पोर्स से गंदगी और तेल को बाहर निकाल चेहते को खूबसूरत बनाती है. इसका फेस पैक लगाने से स्किन की झाइयों से छुटकारा मिल जाता है.
स्किन पर फेस पैक लगाते समय ध्यान दें: किसी भी फेस माक्स का इस्तेमाल हफ्ते में सिर्फ एक बार वो भी रात में करें.फेस मास्क को ठंडे पानी से ही धोएं.इसे चेहरे पर लगाने के बाद मॉइस्चराइजर की मोटी लेयर भी लगाएं.अगली सुबह चेहरे पर सनस्क्रीन लगाना न भूलें.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -