संतरे के छिलकों को न करें फेंकने की गलती, बनाएं फेस मास्क, निखर उठेगा चेहरा
संतरे खाने के बाद अक्सर लोग छिलकों को फेंक देते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि संतरों के छिलके स्किन के लिए बेहद काम के होते हैं. इन छिलकों को सुखाकर इससे तैयार पाउडर से स्किन एक्सफोलिट और कई तरह के बेनिफिट्स होते है. नेशनल लाइब्रेरी ऑफ मेडिसिन के अनुसार, संतरे के छिलकों में हेसप्रिडिन नाम का तत्व पाया जाता है, जो स्किन पर मेलानिन के प्रभाव को कम करने का काम करता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइसके अलावा इसमें एंटीमाइक्रोबॉयल गुण भी पाए जाते हैं, जिससे एक्ने, त्वचा में सूजन और फ्री रेडिकल जैसी समस्याओं से छुटकारा मिलता है. इसके इस्तेमाल से फेस पर नेचुरल ग्लो भी आती है. आइए जानते हैं ऑरेंज पील फेस मास्क (Orange Peel Face Mask) के फायदे.
ऑरेज पील और कच्चा दूध सबसे पहले संतरे के छिलके से पाउडर बनाएं. इसमें दूध मिलाकर थिक पेस्ट तैयार करें. इस पेस्ट को करीब 10 से 15 मिनट तक चेहरे पर लगाए. अब चेहरे को नॉर्मल पानी से धो लें. इससे चेहरे का ड्राईनेस दूर होने लगता है.
ऑरेज पील और गुलाब जल एक चम्मच ऑरेंज के छिलके के पाउडर में 2 चम्मच गुलाब जल मिलाकर पेस्ट तैयार करें. 15-20 मिनट के लिए इस पेस्ट को फेस और गर्दन पर लगाएं. इस फेस मास्क को सूखने के बाद चेहरे को धो लें.
फायदे: स्किन पर फाइन लाइंस से बचाव में मददगार. स्किन में कालेजन बढ़ता है. स्किन का निखार वापस आता है. स्किन से झुर्रियां कम होती हैं.
ऑरेंज पील और योगर्ट दो चम्मच संतरे का छिलके के पाउडर को दही में मिलाएं अब इस इसे 10-15 मिनट के लिए चेहरे पर लगाएं. जब सूख जाए तो चेहरा साफ कर लें.चेहरे की त्वचा में मौजूद डेड स्किन सेल्स खत्म होते हैं. स्किन एक्सफोलिट होती है. एक्ने से छुटकारा मिलता है. पोर्स में जमा डस्ट डीप क्लीन होता है. पेगमेंटेशन से राहत मिलती है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -