एक्सप्लोरर
महंगे से महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट का काम करेगा टमाटर, बस आपको इन-इन चीजों के साथ लगाना है
टमाटर में चेहरे के लिए फायदेमंद कई पोषक तत्व पाए जाते हैं. इसमें विटामिन-सी और एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होता है. इसका उपयोग करने से चेहरे की चमक बढ़ती है और दाग-धब्बों से छुटकारा मिलता है.

टमाटर फेस पैक से निखर जाएगा चेहरा
1/6

चेहरे की चमक आपकी खूबसूरती बयां करती है. यह आपकी सुंदरता में चार चांद तो लगाती ही है, पर्सनालिटी में भी निखार लाती है. लेकिन दिनभर काम और थकान के बाद चेहरे का ग्लो कम होता जा रहा है. ऐसे में अगर आप कुछ नेचुरल उपाय ढूंढ रहे हैं तो आपका इंतजार अब खत्म हो गया है. आज हम आपको टमाटर के ऐसे फेस पैक्स के बारें में बताने जा रहे हैं, जो आपके चेहरे से दाग-धब्बे हटाकर उसकी चमक बढ़ाने में मदद करेंगे.
2/6

टमाटर फेस पैक के फायदे: हमारी त्वचा के लिए जितने भी पोषक तत्व चाहिए, वो सब टमाटर में पाया जाता है. यही कारण है कि इसके इस्तेमाल से चेहरे की निखार बढ़ जाती है. टमाटर विटामिन-सी और एंटीऑक्सीडेंट का अच्छा स्रोत होता है. यह न सिर्फ चेहरे की रंगत को सुधारने का काम करता है, बल्कि एक्ने और पिंपल्स से छुटकारा भी दिलाता है.
3/6

टमाटर-शहद: टमाटर और शहद को मिलाकर चेहरे पर लगाने से कील-मुंहासों से छुटकारा मिल जाता है. इस फेस पैक को बनाने के लिए दोनों चीजों को मिलाकर चेहरे पर अच्छी तरह लगाएं. करीब 20 मिटन बाद ताजा पानी से चेहरे को साफ कर लें. आपका फेस चमक उठेगा.
4/6

टमाटर-नींबू: स्किन के लिए टमाटर और नींबू दोनों ही फायदेमंद होते हैं. ऑयली स्किन से परेशान रहने वाले इस फेस पैक का इस्तेमाल कर सकते हैं. टमाटर को मैश कर उसमें एक चम्मच नींबू का रस मिलाकर थोड़ी देर के लिए रख दें. इसके बाद इसे चहेर पर लगाएं और करीब 30 मिनट बाद चेहरा पानी से धो लें.
5/6

टमाटर-बेसन: चेहरा चमकदार बनाने के लिए आप टमाटर और बेसन के फेस पैक का इस्तेमाल कर सकते हैं. ये त्वचा से जुड़ी समस्याओं को दूर करने का काम करती है. चेहरे पर कील-मुंहासों से छुटकारा पानाहै तो दोनों को मिलाकर एक पेस्ट बना लें और इसे चेहरे पर लगाएं. कुछ देर बाद चेहरा अच्छी तरह साफ कर लें.
6/6

टमाटर-चीनी: एक टमाटर लेकर उसे मैश कर लें और उसमें एक चम्मच चीनी मिलाकर अच्छी तरह मिक्स कर लें. अब इस पेस्ट को चेहरे पर लगाकर करीब 15 मिनट के लिए छोड़ दें. फिर पानी से अच्छी तरह साफ कर लें. इससे डेड स्किन सेल्स और झुर्रियां खत्म हो सकती हैं
Published at : 19 Feb 2024 07:33 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
इंडिया
बॉलीवुड
Advertisement
