केमिकल्स वाली लिपस्टिक से होंठ हो गए हैं काले तो इस घरेलू नुस्खे से बनाएंगे उन्हें मुलायम और पिंक
चुकंदर का रस: चुकंदर के नेचुरल रंग से होंठ पिंक दिखाई देते हैं. चुकंदर का एक टुकड़ा लें और इसे होंठों पर रगड़ें. इसे रात भर के लिए लगा रहने दें और सुबह धो लें.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appशहद और नींबू का मिश्रण: शहद नेचुरल मॉइस्चराइजर है और नींबू में ब्लीचिंग प्रॉपर्टी होती है. दोनों को मिलाकर होंठों पर लगाने से होंठ नरम और पिंक होते हैं.
नारियल तेल: नारियल तेल से होंठों की मसाज करने से होंठ मुलायम और हाइड्रेटेड रहते हैं. यह नेचुरल तरीका होंठों की कालिमा को कम करता है.
गुलाब जल और ग्लिसरीन: गुलाब जल और ग्लिसरीन का मिश्रण रात में सोने से पहले होंठों पर लगाएं. यह होंठों को नरम बनाता है और उनका रंग हल्का करता है.
खीरा: खीरे के टुकड़े से होंठों की मसाज करने से होंठों की त्वचा में ताजगी और नमी आती है. यह होंठों की रंगत को भी सुधारता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -