Summer Tea : गर्मी में रहना है ठंडा-ठंडा कूल, तो रोजाना पिएं ये समर कूलिंग टी
गर्मियों में कई लोग चाय पीने से मना करते हैं. वहीं, कुछ लोगों को चाय पीने से काफी ज्यादा गर्मी लगती है. इसलिए वे चाय पीने से परहेज करते हैं. ऐसे में अगर आपके पास गर्मी में शरीर को ठंडा रखने वाली चाय का ऑप्शन मिल जाए, तो फिर शायद ही कोई चाय पीने से पहरेज करे. आज हम आपको कुछ ऐसे समर कूलिंग टी के बारे में बताएंगे, जो आपको इस गर्मी में ठंडा रख सकते हैं. आइए जानते हैं गर्मी में शरीर को ठंडा रखने वाले कुछ बेहतरीन हर्बल टी के बारे में- (Photo - Pixabay)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appगर्मी में अगर आपको चाय पीने का मन हो रहा है, तो ऐसे में आप दूध वाली चाय की बजाय तुलसी टी पिएं. इससे आप स्वस्थ भी रहेंगे और कूल भी. (Photo - Pixabay)
रोज टी गर्मियों के लिए बेस्ट टी में से एक है. यह आपके शरीर को ठंडा रखने में मददगार हो सकता है. (Photo - Pixabay)
गर्मी में मिंट टी यानी पुदीने की चाय का भी सेवन किया जा सकता है. यह टी आपके शरीर को ठंडा रखती है. साथ ही वजन भी कंट्रोल करने में असरदार हो सकती है. (Photo - Pixabay)
नींबू की चाय यानी लेमन टी आपके शरीर को ठंडा रखने में असरदार हो सकती है. इसे आप आइस लेमन टी के रूप में भी बनाकर पी सकते हैं. (Photo - Pixabay)
शहद से तैयार चाय गर्मी में आपको स्वस्थ रख सकती है. साथ ही इससे आपको गर्मी का एहसास भी नहीं होगा. (Photo - Pixabay)
गर्मी में ग्रीन टी का सेवन काफी लाभकारी होता है. यह आपके शरीर के वजन को भी कंट्रोल रख सकती है. (Photo - Pixabay)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -