घर के अंदर की हवा साफ रखने के लिए जरूरी नहीं हैं एयर प्यूरीफायर, इन तरीकों से भी कायम रहेगी 'सफाई'
घर के फर्नीचर, फ्रिज, अलमारियां और फर्श की ठीक से साफ-सफाई करें सिर्फ इतना ही नहीं. इस पर जमी धूल, गंदगी को समय-समय पर साफ करें.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appघर साफ करने के लिए वैक्यूम क्लीनर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इससे फर्श, खिड़की पर जमी गंदगी, मलबे और पालतू जानवरों के बाल तक साफ हो जाते हैं.
जब भी फर्श को साफ करें गीले कपड़े का इस्तेमाल करें. ताकि फर्श पर गंदगी न जमें. बेडशीट को समय-समय पर जरूर साफ करें.
खिड़कियां ऐसे वक्त में खोले ताकि ताजी और साफ हवा आए, धूल भरी हवा के वक्त खिड़कियां बंद करें क्योंकि इससे आपके घर काफी ज्यादा गंदे हो सकते हैं.
डीह्यूमिडिफ़ायर चलाएं. इससे आपकी घर का वातावरण स्वच्छ होगा. घर की बदबू भी गायब होगी.
वातावरण को स्वच्छ रखने के लिए घर में सेंटेड अगरबत्ती जलाएं, आप धूप का भी इस्तेमाल कर सकते हैं इससे घर में पॉजिटिव वाइव्स आती है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -