Sharara Look For Karwa Chauth: करवाचौथ के लिए बेस्ट शरारा लुक, इस तरह लगेंगी एकदम Stylish
करवाचौथ पर लाल रंग बहुत खूबसूरत लगता है. आप लाल रंग का शरारा और उसपर बड़े से ईयररिंग पहनकर गजरा लगा सकती हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appआलिया भट्ट की तरह आप करवाचौथ पर पीले रंग का शरारा सूट भी पहन सकती हैं. इसके साथ आलिया के जैसा हेयर स्टाइल बना सकती हैं.
आजकल मेहंदी रंग काफी फैशन में है. करवाचौथ पर आप मेहंदी रंग का शरारा पहनेंगी तो खूबसूरत लगेंगी.
गले में सुंदर सा नेक पीस आपके शरारा लुक में चारचांद लगा सकता है. आप करवाचौथ पर इस तरह शरारा कैरी कर सकती हैं.
जिन लोगों को साड़ी पहनने में झंझट लगता है शरारा उनके लिए सुंदर आउटफिट का काम करता है. आप करवाचौथ पर शरारा पहन सकती हैं.
पंजाबी कुड़ी शरारा में खूब जचती हैं. आप भा लाल रंग का इस करह का शरारा करवाचौथ पर पहन सकती हैं.
दिनभर सुंदर भी दिखना है और व्रत की वजह से कुछ ईजी टू कैरी ड्रेस पहननी है तो शरारा इसके लिए परफेक्ट ऑप्शन है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -