Ladki एक Looks अनेक: Malaika Arora का Saree Look पड़ जाता है हर लड़की पर भारी
Malaika Arora Saree Look: इस मटेलिट गोल्डन साड़ी में मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) ने ग्लैमर का तड़का लगाया. डीप नेक ब्लाउज, मैसी हेयर और परफेक्ट मेकअप के साथ एक्ट्रेस ने लुक को रॉक किया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appये कहना गलत नहीं होगा कि मलाइका पर हर तरह के कपड़े जचते हैं. यकीन ने हो तो मलाइका का ये लुक देखें और फिर खुद ही तय करें.
इस यैलो साड़ी में मलाइका अरोड़ा कितनी खूबसूरत लग रही थीं. साइड पार्टेड हेयर, चोकर नेकपीस और स्टेटमेंट इयररिंग्स ने उनके लुक में चार चांद लगा दिए थे.
मलाइका का ये ट्रडिशनल लुक आपका भी दिल न चुरा ले तो फिर कहना. रेड बनारसी साड़ी में मलाइका बेहद हसीन लग रही थीं.
इस प्रिंटेड साड़ी को मलाइका ने प्लैन ब्लैक ब्लाउज़ के साथ स्टाइल किया. स्लीक हेयरडू, सिल्वर ज्वैलरी और परफेक्ट मेकअप के साथ एक्ट्रेस ने अपने लुक को और शानदार बनाया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -