Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Home Decor Ideas: कम बजट में अपने घर को ऐसे बना सकते हैं अट्रैक्टिव, मेहमानों की नहीं हटेगी घर की खूबसूरती से नजर
इंडोर प्लांट: कमरे की खूबसूरती को बढ़ाने और अट्रैक्टिव दिखने में भी मदद करते हैं इंडोर प्लांट. इंडोर प्लांट्स हवा को शुद्ध करते हैं, हवा में ऑक्सीजन के स्तर को बढ़ाते हैं साथ-साथ मूड को पॉजिटिव बनाते हैं. इन प्लांटस को खिड़की के पास, रूम के कॉर्नर, स्टडी डेस्क, रूम में शेल्फ पर लगाकर अपने रूम को अट्रैक्टिव बनाया जा सकता है. अगर आप चाहे तो जगह बचाने के लिए दीवारों पर हैंगिंग प्लांट्स भी लगा सकते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appवॉल आर्ट (Art on the Walls): वॉल को एब्सटैक्ट आर्ट, कैनवास पेंटिंग और हाथ से बनी पेंटिंग का प्रयोग कर सजाया जा सकता है. लिविंग रूम और स्टडी रूम को ये पेंटिंग्स एक न्यू लूक देंगी साथ-साथ कमरे को पर्सनल टच भी देंगी.
वुडन आर्ट एंड क्राफ्ट शोपीस (Wooden Art Showpiece)- आपकी वॉल को खूबसूरत बनाते हैं वुडन आर्ट जैसे डिइर हेड, वुडन फोटो फ्रेम, वुडन पेन स्डैंड, वुडन टेबल वाच, वुडन क्लॉक. घर को सजाने में ये वुडेन आर्ट्स यूनीक डेकोरेटिव आइटम्स की तरह लगते हैं.
मूर्तिकला (Idol)- एक छोटी मूर्ति काफी मददगार होती है रूम की सजावट मे चार चांद लगाने के लिए. खाली कॉर्नर में मूर्ति रखें , इससे घर का लुक बेहतर आता है.
बेडशीट का रंग (Color of Bed Sheets) पर्दों और दीवारों की ही तरह बेडशीट के रंगों का सिलेक्शन भी अहम होता है. हल्के रंग की ही बेडशीट बिछाएं.ये रोशनी के साथ मिलकर कमरे को बड़ा दिखाता है. वहीं, डार्क कलर की चादरें कमरे को छोटा दिखाती हैं. बेडशीट का या उससे मिलता-जुलता ही तकिए का कवर रखें.
पर्दों का कलर (Color of Curtain)- रूम में दीवारों के लिए हल्के रंग का पर्दे चुनें या फिर पर्दों और दीवारों का रंग एक सा रखें. नेट के बने पर्दे आपके रूम के लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकते हैं यह रूम को न्यू लूक देते हैं.
फेयरी लाइट्स- रूम को क्रिएटिव लुक देती हैं फेयरी लाइट्स. खास बात ये है कि आप इनका इस्तेमाल अलग-अलग तरह से कर सकते हैं. रूम की दीवार पर, पौधों के उपर, बुकशेल्फ के ऊपर, मिरर के चारों ओर भी फेयरी लाइट्स लगाएं और फिर देखिए आपके ड्राइंग रुम का एस्थेटिक लुक.
रूम मिरर: घर को स्टाइलिश लुक देता है मिरर. ड्रेसिंग टेबल के बजाए दीवार पर शीशा लगवाएं. अलग-अलग शेप्स और स्टाइल वाले मिरर की मदद से रूम को दे सकते है यूनीक लुक.
वॉल पेंट (Paint on the Walls)- दीवारों को खूबसूरत लुक देने के लिए व्हाइट कलर का पेंट परफेक्ट होता है. यह एक न्यूट्रल कलर है. क्रीम, डार्क ग्रे , ऑरेंज ,पर्पल ,रेड से पेंट करने की बजाय स़िर्फ एक दीवार को हाइलाइट करें और बाकी दीवारों को व्हाइट कलर से पेंट करेंगे तो वॉल को मिलेगा ख़ूबसूरत लुक.
शेल्फ- आजकल मार्केट में कई यूनीक डिजाइन के बुकशेल् मिलते हैं. आप न्यू डिजाइन के शेल्फ कमरे में रखें. यहां-वहां किताबें रखने के बजाय आप एक लाइन से लगाकर किताब रख सकेंगे. आप चाहें तो बीच में इंडोर प्लांट्स रखकर रुम को मिनिमल लुक दे सकती हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -