शिवाजी महाराज के ये पांच विचार हमेशा करें फॉलो, एकदम संवर जाएगी जिंदगी

आज हम आपको शिवाजी महाराज के पांच ऐसे अनमोल विचार बताने जा रहे हैं, जिन्हें जानकर आपकी जिंदगी में रोशनी भर जाएगी और आप फिर से नई सुबह को देख पाएंगे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
शत्रु चाहे कितना भी बलवान क्यों न हो, उसे अपने इरादों और उत्साह से आसानी से हराया जा सकता है.

कोई भी काम करने से पहले उसका परिणाम सोच लेना अच्छा होता है, क्योंकि आपकी आपकी आने वाली पीढ़ी उस परिणाम को भोगती है.
जो इंसान खराब वक्त में भी पूरी शिद्दत से अपने काम में लगा रहता है उसके लिए वक्त खुद ब खुद बदल जाता है.
जब लक्ष्य जीत हो, तो उसे हासिल करने में जितना परिश्रम लगे, मूल्य लगे उसे चुकाना ही पड़ता है तभी जीत की शक्ल देखने को मिलती है.
दुश्मन को कमजोर मत समझो लेकिन उसे ज्यादा ताकतवर समझकर उससे डरना भी नहीं चाहिए. जब हौसले बुलंद हों, तो पहाड़ भी एक मिट्टी का ढेर ही लगता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -