एक्सप्लोरर
Diwali Gift Ideas: दिवाली पर दें ऐसे तोहफे कि सब बोलें 'भई वाह'... यहां हैं आपके लिए Gifts के 5 यूनीक और बढ़िया ऑप्शंस
Diwali Gifts : अगर आप अपने किसी करीबी को इस दिवाली गिफ्ट देना चाहते हैं लेकिन क्या देना है अभी तक समझ नहीं पाए हैं तो यहां डालिए कुछ गिफ्ट आइडियाज पर नजर...
![Diwali Gifts : अगर आप अपने किसी करीबी को इस दिवाली गिफ्ट देना चाहते हैं लेकिन क्या देना है अभी तक समझ नहीं पाए हैं तो यहां डालिए कुछ गिफ्ट आइडियाज पर नजर...](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/09/09e4e7841bdb148c9bec4ecc2957d5961699527590348506_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
दिवाली गिफ्ट आइडिया 2023
1/7
![दिवाली सेलिब्रेशन की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. घर सजाए जा रहे हैं. रोशनी के लिए झालर, दीये लगाए जा रहे हैं. तरह-तरह के पकवान और रंगोली को लेकर भी अलग-अलग प्लान बनाए जा रहे हैं. ऐसे में गिफ्ट्स का भी ट्रेंड चल रहा है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/09/9deddfe4866aa30b71d5186efadb84580ee17.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
दिवाली सेलिब्रेशन की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. घर सजाए जा रहे हैं. रोशनी के लिए झालर, दीये लगाए जा रहे हैं. तरह-तरह के पकवान और रंगोली को लेकर भी अलग-अलग प्लान बनाए जा रहे हैं. ऐसे में गिफ्ट्स का भी ट्रेंड चल रहा है.
2/7
![दिवाली के खास मौके पर दोस्त, रिश्तेदार, परिवार और अपनों को गिफ्ट (Diwali Gift Ideas) दिया जाता है. एक-दूसरे के घर जाकर लोग मिठाईयां और गिफ्ट्स देते हैं. अगर आप भी दिवाली गिफ्ट्स को लेकर अब तक कन्फ्यूज हैं तो यहां जानिए कुछ बेस्ट दिवाली गिफ्ट्स आइडियाज...](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/09/3fdcd76520a21d1e9fde91403ed0be1312ed9.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
दिवाली के खास मौके पर दोस्त, रिश्तेदार, परिवार और अपनों को गिफ्ट (Diwali Gift Ideas) दिया जाता है. एक-दूसरे के घर जाकर लोग मिठाईयां और गिफ्ट्स देते हैं. अगर आप भी दिवाली गिफ्ट्स को लेकर अब तक कन्फ्यूज हैं तो यहां जानिए कुछ बेस्ट दिवाली गिफ्ट्स आइडियाज...
3/7
![स्किन केयर प्रोडक्ट्स; आप चाहें तो इस दिवाली किसी अपने करीबी को स्किन केयर प्रोडक्ट्स भी गिफ्ट में दे सकती हैं. इसमें सोप, हेयर ऑयल, आई क्रीम, लिप बाम, बॉडी लोशन, फेशियल टोनर जैसे कई ऑप्शन हैं. इन प्रोडक्ट्स को कस्टमाइज भी करवा सकती हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/09/aa1f485afb0250dce5694d64a6afa138b0493.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
स्किन केयर प्रोडक्ट्स; आप चाहें तो इस दिवाली किसी अपने करीबी को स्किन केयर प्रोडक्ट्स भी गिफ्ट में दे सकती हैं. इसमें सोप, हेयर ऑयल, आई क्रीम, लिप बाम, बॉडी लोशन, फेशियल टोनर जैसे कई ऑप्शन हैं. इन प्रोडक्ट्स को कस्टमाइज भी करवा सकती हैं.
4/7
![पर्सनलाइज गिफ्ट्स: अगर आपके पास अच्छा-खासा पैसा हो तो आप अपने करीबियों के लिए पर्सनलाइज गिफ्ट भी तैयार करवा सकते हैं. जैसे किसी को ज्वेलरी दे सकते हैं या किसी तरह की एसेसरी गिफ्ट कर सकते हैं. इससे उनकी दिवाली मस्त हो जाएगी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/09/ef7c513efdb344201bb94ab2e10918b57d2a4.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
पर्सनलाइज गिफ्ट्स: अगर आपके पास अच्छा-खासा पैसा हो तो आप अपने करीबियों के लिए पर्सनलाइज गिफ्ट भी तैयार करवा सकते हैं. जैसे किसी को ज्वेलरी दे सकते हैं या किसी तरह की एसेसरी गिफ्ट कर सकते हैं. इससे उनकी दिवाली मस्त हो जाएगी.
5/7
![रंग-बिरंगे लैंप: चूंकि दिवाली रोशनी का त्योहार है तो आप अपने किसी खास को खूबसूरत लैंप भी गिफ्ट में दे सकते हैं. इन दिनों सॉल्ट लैंप्स काफी ट्रेंड में हैं. जो बेहद खूबसूरत हैं और नेचुरल एयर प्यूरीफायर का काम भी करते हैं. रॉक सॉल्ट हवा में मौजूद हानिकारक तत्वों को सोखकर साफ हवा पहुंचाता है. ऐसे में आपके अपने इसे बेडरूम या लिविंग रूम में लगा सकते हैं. यह गिफ्ट उनके लिए बेहद खास होने वाला है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/09/815a8dab879ef7116418116f16afddb591cfd.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
रंग-बिरंगे लैंप: चूंकि दिवाली रोशनी का त्योहार है तो आप अपने किसी खास को खूबसूरत लैंप भी गिफ्ट में दे सकते हैं. इन दिनों सॉल्ट लैंप्स काफी ट्रेंड में हैं. जो बेहद खूबसूरत हैं और नेचुरल एयर प्यूरीफायर का काम भी करते हैं. रॉक सॉल्ट हवा में मौजूद हानिकारक तत्वों को सोखकर साफ हवा पहुंचाता है. ऐसे में आपके अपने इसे बेडरूम या लिविंग रूम में लगा सकते हैं. यह गिफ्ट उनके लिए बेहद खास होने वाला है.
6/7
![इंडोर प्लांट्स: इस दिवाली हवा की गुणवत्ता काफी खराब हो रही है. दिल्ली समेत उत्तर भारत में प्रदूषण का स्तर बढ़ा हुआ है. ऐसे में आप अपने करीबियों को एयर प्यूरीफाइंग इंडोर प्लांट्स गिफ्ट कर सकते हैं. ये पौथे देखने में जितने खूबसूरत होते हैं, अपनों की सेहत का ख्याल भी उतनी ही बखूबी से रखते हैं. इस तरह के गिफ्ट के साथ आप इको फ्रेंडली दिवाली भी सेलिब्रेट कर सकते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/09/c4598659358431a664095b4ae296faa3e8abb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इंडोर प्लांट्स: इस दिवाली हवा की गुणवत्ता काफी खराब हो रही है. दिल्ली समेत उत्तर भारत में प्रदूषण का स्तर बढ़ा हुआ है. ऐसे में आप अपने करीबियों को एयर प्यूरीफाइंग इंडोर प्लांट्स गिफ्ट कर सकते हैं. ये पौथे देखने में जितने खूबसूरत होते हैं, अपनों की सेहत का ख्याल भी उतनी ही बखूबी से रखते हैं. इस तरह के गिफ्ट के साथ आप इको फ्रेंडली दिवाली भी सेलिब्रेट कर सकते हैं.
7/7
![चांदी का सिक्का: दिवाली को धन और समृद्धि वाला त्योहार माना जाता है. इस दिन मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा की जाती है. हिंदू धर्म में चांदी को मां लक्ष्मी के आशीर्वाद का प्रतीक माना गया है. ऐसे में चांदी के सिक्के का महत्व बढ़ जाता है. दिवाली के खास दिन आप अपनों को मिठाईयों के साथ चांदी का सिक्का गिफ्ट कर सकते हैं. यकीन मानिए आपका उपहार देख उनका चेहरा खिल जाएगा.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/09/a3fd2e1129827ab5772a0d0a0ed27df56b6b4.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
चांदी का सिक्का: दिवाली को धन और समृद्धि वाला त्योहार माना जाता है. इस दिन मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा की जाती है. हिंदू धर्म में चांदी को मां लक्ष्मी के आशीर्वाद का प्रतीक माना गया है. ऐसे में चांदी के सिक्के का महत्व बढ़ जाता है. दिवाली के खास दिन आप अपनों को मिठाईयों के साथ चांदी का सिक्का गिफ्ट कर सकते हैं. यकीन मानिए आपका उपहार देख उनका चेहरा खिल जाएगा.
Published at : 09 Nov 2023 04:30 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
बिजनेस
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)