एक्सप्लोरर
Shraddha Kapoor से Deepika Padukone तक, इन 5 हसीनाओं ने पर्पल Outfit पहन कर हर मौके को बनाया परफेक्ट
![](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/27/9f74691151714ef3cdee05b8082587ad_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
श्रद्धा कपूर-दीपिका पादुकोण (फाइल फोटो)
1/5
![आलिया भट्ट के सिंपल लेकिन स्टेटमेंट मेकिंग पर्पल जंपसूट ने हर किसी का ध्यान अपनी तरफ खींचा. आलिया ने अपने बालों में पोनीटेल और न्यूड हील्स के साथ अपने पर्पल गाउन को पेयर किया था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/27/800349a2e1fa33f715f7c5ba894028b4ebd76.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
आलिया भट्ट के सिंपल लेकिन स्टेटमेंट मेकिंग पर्पल जंपसूट ने हर किसी का ध्यान अपनी तरफ खींचा. आलिया ने अपने बालों में पोनीटेल और न्यूड हील्स के साथ अपने पर्पल गाउन को पेयर किया था.
2/5
![जाह्नवी कपूर की पर्पल ड्रेस कमाल लग रही है. इस ड्रेस में एक्ट्रेस अपने कर्व्स को फ्लॉन्ट करने में पूरी तरह से कामयाब रहीं. इस थाई-स्लिट पर्पल ड्रेस को जान्हवी ने लेयर्ड नेकलेस और मैटेलिक हील्स के साथ पेयर किया था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/27/7615b26b1557cdb0b6bcc4c9cfba1c8e9bc71.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
जाह्नवी कपूर की पर्पल ड्रेस कमाल लग रही है. इस ड्रेस में एक्ट्रेस अपने कर्व्स को फ्लॉन्ट करने में पूरी तरह से कामयाब रहीं. इस थाई-स्लिट पर्पल ड्रेस को जान्हवी ने लेयर्ड नेकलेस और मैटेलिक हील्स के साथ पेयर किया था.
3/5
![श्रद्धा कपूर की तरह आप भी देसी लुक की शौकीन हैं तो उनकी इस पर्पल बनारसी सिल्क साड़ी को देखकर नज़रे नहीं हटा पाएंगी. श्रद्धा ने इस साड़ी को स्टाइल करने के लिए बालों में गजरा और गोल्ड ज्वैलरी का चुनाव किया है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/27/200f2080b370f71e79a8048769b86c700dbc1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
श्रद्धा कपूर की तरह आप भी देसी लुक की शौकीन हैं तो उनकी इस पर्पल बनारसी सिल्क साड़ी को देखकर नज़रे नहीं हटा पाएंगी. श्रद्धा ने इस साड़ी को स्टाइल करने के लिए बालों में गजरा और गोल्ड ज्वैलरी का चुनाव किया है.
4/5
![अगर लहंगा आपकी भी पहली पसंद है तो सोनम कपूर का ये लुक आपका दिल जीत लेगा. ये लहंगा किसी भी शादी के लिए एकदम परफेक्ट है. इसे और ग्लैमरस बनाने के लिए, सोनम ने स्टेटमेंट लेयर्ड गोल्ड नेकलेस के साथ स्टाइल किया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/27/221a3599327f4d3aa4049ee2be3f0ec55ee6d.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अगर लहंगा आपकी भी पहली पसंद है तो सोनम कपूर का ये लुक आपका दिल जीत लेगा. ये लहंगा किसी भी शादी के लिए एकदम परफेक्ट है. इसे और ग्लैमरस बनाने के लिए, सोनम ने स्टेटमेंट लेयर्ड गोल्ड नेकलेस के साथ स्टाइल किया.
5/5
![अपने स्टाइल से हर किसी को दीवाना बनाने वाली एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने इस बैंगनी कलर के खूबसूरत गाउन को चुना. एक्ट्रेस ने इसे स्टेटमेंट पर्पल इयररिंग्स और बालों को परफेक्शन के साथ स्टाइल किया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/27/f8eee7f03be96fee969cc8c7125e92f33ea49.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अपने स्टाइल से हर किसी को दीवाना बनाने वाली एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने इस बैंगनी कलर के खूबसूरत गाउन को चुना. एक्ट्रेस ने इसे स्टेटमेंट पर्पल इयररिंग्स और बालों को परफेक्शन के साथ स्टाइल किया.
Published at : 27 May 2021 04:35 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
विश्व
बिहार
आईपीएल
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)