एक्सप्लोरर
Deepika Padukone से Tara Sutaria तक, इस सीजन शरारा सूट है इन एक्ट्रेस की पहली पसंद

तारा सुतारिया-दीपिका पादुकोण (फाइल फोटो)
1/5

इस आइवरी-ग्रे मल्टी-टियर शरारा में श्रद्धा कपूर हमेशा की तरह खूबसूरत नज़र आ रही हैं. हैवी शरारा सूट को एक्ट्रेस ने स्टेटमेंट ईयररिंग्स, सिल्वर बिंदी और नो मेकअप के साथ पेयर करके लुक को पूरा किया.
2/5

कैटरीना कैफ ने मनीष मल्होत्रा के इस रेड शरारा सेट को, लेस ब्लाउज़ और मैचिंग दुपट्टे के साथ साड़ी लुक दिया. इस लुक को पूरा करने के लिए एक्ट्रेस ने चंकी एमराल्ड नेकलेस और ग्लॉसी रेड लिप्स के साथ ग्लैम अप किया.
3/5

अपनी फिल्म 'कलंक' के म्यूज़िक लॉन्च इवेंट के लिए, आलिया भट्ट ने ब्लैक कलर का शरारा सूट पहना था. इस सूट में सफेद कढ़ाई का खूबसूरती से काम किया हुआ था. एक्ट्रेस ने इसे स्लीक हेयर, न्यूट्रल मेकअप और न्यूड लिप्स के साथ परफेक्ट लुक दिया.
4/5

तारा सुतारिया के इस शरारा सूट को पूरी तरह से फूलों की कढ़ाई से सजाया गया था. तारा का ये आउटफिट किसी भी शादी, रिसेप्शन या संगीत के लिए एकदम परफेक्ट है. सेंटर-पार्टेड स्लीक हेयरडू और मिनिमल मेकअप के साथ तारा ने अपने चिक लुक को पूरा किया.
5/5

दीपिका पादुकोण ने सब्यसाची के शरारा सूट के साथ ट्रडिशनल लुक को चुना. सी ग्रीन कलर के इस शरारा सूट के साथ उन्होंने अपने बालों को एक स्लीक पोनीटेल में सजाया. मेकअप को सिंपल रखते हुए दीपिका ने एक रॉयल अवतार अपनाया.
Published at : 30 May 2021 06:30 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
पंजाब
बॉलीवुड
आईपीएल
Advertisement


रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार
Opinion