ईद पर ट्राई करें ये डिजाइनर सूट, जो आपके लुक को बनाएंगे स्टाइलिश और लोगों की नहीं हटेंगी नजरें

हैवी नेट पाकिस्तानी सूट - आजकल हर तरह के पाकिस्तानी सूट काफी ट्रेंड में हैं, लेकिन इस ईद आप हैवी नेट पाकिस्तानी सूट ट्राई करें. हैवी नेट पाकिस्तानी सूट का लुक काफी रॉयल लगता है और साथ ही यह स्टाइलिश भी काफी होता है. इस आउटफिट के साथ आप मिरर वर्क वाली ज्वेलरी और फ्लैट फुटवियर पहन सकती हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
स्कर्ट स्टाइल सूट - इन सभी सूट के अलावा आप इस ईद स्कर्ट स्टाइल सूट ट्राई कर सकती हैं. स्कर्ट स्टाइल सूट आपको सबसे हटकर एक यूनिक लुक देंगें और यह ईद पर आपके लिए कंफर्टेबल भी रहेंगे. इस सूट के साथ आप लॉन्ग झुमके, मेकअप और गले में कोई लाइट नेकलेस कैरी करें.

हैवी वर्क शरारा सूट - ईद के मौके पर हैवी वर्क शरारा सूट पहन सकती हैं, ये आपको ईद पर एक स्टाइलिश और रॉयल लुक देगा. इस हेवी वर्क शरारा सूट लुक के साथ आप लाइट मेकअप, मैचिंग झुमके और हेयर एक्सेसरीज कैरी कर सकती हैं. हैवी वर्क शरारा सूट पर आपको एम्ब्रॉयडरी हैवी सीक्वेंस वर्क मिलता है. जो ईद के लिए एक बेस्ट ऑप्शन है.
एम्ब्रायडरी सूट - ईद के इस खास मौके पर आप एम्ब्रायडरी सूट भी ट्राई कर सकती हैं. एम्ब्रायडरी सूट काफी चलन में भी हैं, जो आपको एक डिजाइन और ग्रेसफुल लुक देते हैं. इस सूट के साथ आप बड़ा सा मांग टीका और पासा लगाकर कंप्लीट लुक पा सकती हैं. इसके अलावा आप एम्ब्रायडरी सूट के साथ एक छोटा और हैवी डिजाइन वाला पर्स भी कैरी कर सकती हैं.
लॉन्ग अनारकली सूट या लॉन्ग कोट सूट - महिलाओं का सबसे पसंदीदा डिजाइन अनारकली सूट आप इस ईद ट्राई कर सकती हैं. इसमें आप चाहे तो लॉन्ग अनारकली सूट या लॉन्ग कोट सूट दोनो में से एक ट्राई कर सकती हैं. और इसके साथ हैवी नेकलेस और बड़े-बड़े झुमके कैरी करना न भूलें.
डिजाइनर लहंगा सूट - ईद के मौके पर आप सबसे स्टाइलिश और कुछ अलग दिखने के लिए डिजाइनर लहंगा सूट ट्राई कर सकती हैं. डिजाइनर लहंगा सूट पार्टी से लेकर घर के छोटे फंक्शन में काफी पहने जाते हैं. ऐसे में इस ईद इस सूट को ट्राई करें और इस सूट के साथ मिनिमल मेकअप और सिंपल इयररिंग्स कैरी करें.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -