Saree Draping Styles On Diwali: दिवाली पर इस तरह बांधें साड़ी, आपके Different Saree Style को देखकर हर कोई रह जाएगा हैरान
Different Saree Draping Styles: दिवाली पर अगर आप सबसे खास और अलग दिखना चाहती हैं तो कुछ Different होना चाहिए. त्योहार या किसी फंक्शन पर साड़ी सबसे अच्छी लगती है. अगर आप साड़ी पहनने के पुराने स्टाइल से बोर हो गए हैं तो इस तरह अपनी साड़ी लुक को सबसे अलग बना सकते हैं. आप शिल्पा शेट्टी की तरह बेल्ट या कमरबंद बांधकर अपने साड़ी लुक को खास बना सकती हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअगर आप हमेशा पिनअप करके साड़ी पहनती हैं तो इस बार फ्री पल्लू के साथ साड़ी को कैरी करें. आपको ज्यादातर बॉलीवुड एक्ट्रेस इस लुक में नजर आ जाएंगी.
अगर आपको साड़ी संभालना मुश्किल लगता है या फिर आप अपनी पतली कमर को फ्लांट करना चाहती हैं. तो आप पतली प्लेट्स बनाकर साड़ी को पिनअप करके पहन सकती हैं. लड़कियों पर ये स्टाइल काफी अच्छा लगता है.
आप साड़ी को लॉन्ग या धोती स्टाइल में भी पहन सकती हैं. ये इंडो वेस्टर्न लुक आपको दिवाली पर सबसे खास बना देगा. सोनम कपूर से लेकर शिल्पा इस लुक को कई बार कैरी कर चुकी हैं.
त्योहार पर बंगाली साड़ी भी बहुत खूबसूरत लुक देती है. आप दिवाली पर अपनी साड़ी को बंगाली स्टाइल में पहन सकती हैं.
सीधे पल्ले की साड़ी काफी कम लोग पहनते हैं. लेकिन एश्वर्या राय से लेकर नीता अंबानी तक आपको कई बार इस लुक में नजर आ जाएंगी. दिवाली पर आप किसी भी सिल्क साड़ी को सीधे पल्लू में पहन सकती हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -