Diwali Rangoli Designs: दिवाली पर बनाएं ये खूबसूरत रंगोली, चमक उठेगा घर का कोन-कोना
दिवाली पर माता लक्ष्मी और गणेश के स्वागत के लिए रंगोली बनाते हैं. आप घर के मुख्य दरवाजे के पास इस गणेश जी की ऐसी रंगोली बना सकते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appरंगोली बनाना बेहद शुभ माना जाता है. इससे घर सुंदर लगता है. आप ये खूबसूरत कलश डिजाइन की रंगोली बना सकते हैं.
रंगोली बनाने के बाद कोई भी कोना सुंदर लगने लगता है. आप फटाफट ये सिंपल और खूबसूरत डिजाइन बनाकर इसे दिए से सजा दें.
किसी खाली दीवार के बीच में आप इस तरह का डिजाइन बना सकती हैं. ये बनाने में आसान और दिखने में बेहद खूबसूरत लगेगा.
दिवाली पर मोर के डिजाइन वाली रंगोली लोग खूब बनाते हैं. मोर वाली रंगोली बनाना काफी आसान है. आप इसे पहले चॉक से ड्रॉ करके बना सकते हैं.
गोल रंगोली दरवाजे या फिर कहीं भी खूबसूरत लगती है. आप इस तरह की चक्र स्टाइल वाली रंगोली किसी भी जगह बना सकती हैं. रंगोली को दीप से सजाना न भूलें.
दिवाली पर बहुत काम रहते हैं. ऐसे में आप ये खूबसूरत और सुंदर डिजाइन बना सकती हैं. इसे 5-10 मिनट में बनाया जा सकता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -